भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिए ईएमआई सुविधा देता है, ताकि वे पीओएस पर अपने कार्ड को स्वाइप करके मर्चेंट स्टोर से प्रोडक्‍ट्स खरीद सकें। वे एसबीआई डेबिट कार्ड के माध्यम से ई-कॉमर्स पोर्टल जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते समय भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि इसकी क्‍या विशेषताएं हैं और किस तरह के बेनिफि‍ट्स मिलते हैं।

विशेषताएं और फायदे

  • जीरो प्रोसेसिंग फीस।
  • जीरो डॉक्‍युमेंटेशन और इंस्‍टैंट डिस्‍बर्सल
  • सेविंग अकाउंट के राश‍ि का ब्‍लॉक नहीं करता।
  • इस सुविधा का लाभ उठाने पर ग्राहकों के बचत बैंक खाते में मासिक किस्त राशि के बराबर एक स्थाई निर्देश स्वतः स्थापित हो जाएगा।

इस तरीके से उठा सकते हैं फायदा
डेबिट कार्ड ईएमआई

  1. मर्चेंट स्टोर पर पीओएस मशीन पर एसबीआई डेबिट कार्ड स्वाइप करें
  2. ब्रांड ईएमआई – बैंक ईएमआई सेलेक्‍ट करें।
  3. अमाउंट और रीपेमेंट टेन्‍योर दर्ज करें
  4. पीओएस मशीन द्वारा एलिजिबिलिटी की जांच करने के बाद पिन दर्ज करें और ओके दबाएं।
  5. सफल ट्रांजेक्‍शन बाद लोन अमाउंट बुक की जाती है।
  6. ऋण के नियम और शर्तों वाली चार्ज स्लिप मुद्रित की जाती है और ग्राहक को उस पर हस्ताक्षर करना होता है।

ऑनलाइन ईएमआई

  1. मोबाइल नंबर से बैंक के साथ Amazon या Flipkart पर लॉग इन करें।
  2. आवश्यक ब्रांड आर्टिकल का चयन करें और भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
  3. दिखाई देने वाले विभिन्न भुगतान विकल्पों में से आसान ईएमआई विकल्प चुनें और फिर एसबीआई चुनें।
  4. राशि ऑटो फेच होती है, अवधि दर्ज करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
  5. एसबीआई लॉगिन पेज दिखाई देता है, इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  6. आपका लोन बुक हो जाता है, नियम और शर्तें सामने आएंगी, यदि स्वीकार किया जाता है, तो ऑर्डर बुक किया जाता है।

लोन अमाउंट और ब्‍याज दर
कस्‍टमर्स 2 साल की एमसीएलआर + 7.50 फीसदी की प्रभावी ब्याज दर पर 8000 रुपए से 1 लाख रुपए तक के लोन का लाभ उठा सकते हैं जो वर्तमान में 14.70 फीसदी है। यह लोन आपको 6, 9, 12 और 18 महीनों के फ्लेक्सिबल टेन्‍योर ऑप्‍शन मिलता है। अगर बात एलिजिबिलिटी की करें तो ग्राहक अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर डीसीईएमआई भेजकर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।