अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं और भविष्‍य के लिए निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। यहां आपको बताया जा रहा है कि कहां निवेश कर आप हाई इंंटरेस्‍ट रेट पा सकते हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा (एफडी) पर उच्च ब्याज दरों की पेशकश करते हैं और दरें बैंक के आधार पर अलग-अलग होती हैं।

कुछ बैंक हैं, जो बुजुर्ग व्‍यक्ति को 7 प्रतिशत या उससे अधिक तक का रिटर्न देते हैं। आइए जानते हैं कौन से बैंक सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग FD पर बेस्ट इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं, यहां उच्‍च रिटर्न देने वाले 5 बैंक शामिल हैं।

हाई इंटरेस्‍ट देने वाले बैंक

Indusind Bank बुजुर्ग व्‍यक्ति को 7.50 का ब्‍याज दर देता है और 14499.48 का तिमाही कंपाउंड रिटर्न है। वहीं DCB बैंक 7.10 प्रतिशत का ब्‍याज देते हैं। इसके अलावा RBL बैंक 7.05 प्रतिशत ब्‍याज देता है। वहीं IDFC First Bank 7 प्रतिशत का ब्‍याज और HDFC Bank 6.60 प्रतिशत का ब्‍याज दर सीनियर सिटीजन को देता है।

टैक्‍स सेविंग एफडी

इन बैंक में अगर सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश करते हैं तो उन्‍हें धारा 80C के तहत टैक्‍स का बड़ा लाभ होता है। निवेशक हर साल 1.50 लाख रुपए तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि आपके निवेश एफडी की मैच्‍योरिटी 5 साल होनी चाहिए। आयकर अधिनियम की नई जोड़ी गई धारा 80TTB में कहा गया है कि बैंकों, सहकारी बैंकों या डाकघरों में 50,000 रुपए तक की जमा राशि पर किए गए ब्याज भुगतान कर-मुक्त हैं।

इसके अलावा, एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपए तक ब्याज भुगतान से कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा। एक वरिष्ठ नागरिक बैंक को फॉर्म -15 एच जमा करके टीडीएस कटौती से बच सकता है।

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इसके बाद प्रमुख बैंकों ने लोन के ब्‍याज के साथ एफडी निवेश के ब्‍याज दर में भी बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप समान्‍य एफडी में निवेश का प्‍लान कर रहे हैं तो संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।