पोस्‍ट ऑफ‍िस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्‍कीम में निवेश करने वालों की कोई कमी नहीं है। उसका कारण है इस पर मिलने वाला ब्‍याज। रुटीन से निवेश करने पर आप 55 साल की उम्र तक करोडपति बन सकते हैं। यानी आप रिटायरमेंट से पहले करोड़ों रुपयों का धन जुटा सकते हैं। वो सिर्फ 416 रुपए रोज जमा कराने पर। यानी आपको हर 12480 रुपए प्रति माह जमा कराने होंगे।

वास्‍तव में पीपीएफ पोस्‍ट ऑफ‍िस की एक लंबी अवध‍ि की योजना है। जिसका लॉकइन पीरियड 15 साल है। आप इस योजना को 5-5 साल के लिए दो बार आगे बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें क‍ि पीपीएफ में साल में 1.5 लाख रुपए से ज्‍यादा का निवेश नहीं किया जा सकता है। उसके बावजूद आप रिटायरमेंट से पहले इस योजना में निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कैसे।

पीपीएफ में मिलता है 7.1 फीसदी मिलता है ब्‍याज : मौजूदा समय में पब्लि‍क प्रोवि‍डेंट फंड पर 7.1 फीसदी का सालाना ब्‍याज मिलता है। इस योजना में 15 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। यानी महीने में 12500 रुपए का निवेश करना पड़ता है। अगर इस रुपए को 15 साल के लिए लगातार निवेश किया जाए तो यह रुपया 40,68,209 रुपया हो जाएगा। जिसमें कुल निवेश 22.5 लाख और ब्याज 18,18,209 रुपए है।

इस तरह से तैयार कर सकते हैं एक करोड़ रुपए : अगर आप 30 साल के हैं और हर महीने 12500 रुपए का निवेश करते हैं तो 15 साल के बाद आपका फंड 40,68,209 रुपए हो जाएगा। अगर आप इस फंड को 15 साल के बाद नहीं निकालते हैं तो और 5 साल के लिए निवेश को समान प्रीमीयम जमा करते रहते हैं तो आपका फंड 66,58,288 रुपए हो जाएगा। अगर आप दूसरी बार 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो निवेश का टेन्‍योर 25 साल पूरा होने के बाद आपका फंड 1,03,08,015 रुपए हो जाएगा।