बीते कुछ सालों में देश में प्राकृतिक आपदाओं का देश के साथ चोली दामन का साथ रहा है। किसी ना किसी राज्य में बाढ भूकंप, चक्रवात या तूफान आ रहा है। तो कहीं ऐसी आग लगने की घट जाती है, जिससे आम लोगों को काफी नुकसान होता है। लोगों को फिर से अपने आशियाने को बसाने की कडी चुनौती होती है। अब इस समस्या से बचने के लिए केंद्र सरकार होम इंश्योरेंस स्कीम लाने की तैयारी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार पीएम जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना की तर्ज पर एक ऐसी स्कीम लाने का विचार कर रही है कि जिससे प्राकृतिक आपदाओं से आम लोगों के घरों को सुरक्षित किया जा सके। इस होम इंश्योरेंस स्कीम के जरिए सरकार घर और उसमें रखे सामान को कवर किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर पर्सनल एक्सीडेंट कवर लेने वाले परिवार के दो लोगों को 3-3 लाख रुपए दिए जाएंगे।
क्या हो सकता है प्रीमियम : पॉलिसी का डिटेल ड्रॉफ्ट तैयार हो चुका है। समस्या सिर्फ प्रीमियम के रकम की है, आखिर वो कितना होना चाहिए। इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से प्रति पॉलिसी 1000 रुपए से ज्यादा का प्रीमियम का कोटेशन दिया है। जबकि केंद्र सरकार इस प्रीमियम को 500 रुपए तक करना चाहती है। इस स्कीम में सरकारी कंपनियों के साथ प्राइवेट कंपनियों को भी जोडा गया है। अगर प्रीमियम पर बात नहीं बनती है तो 500 रुपए के प्रीमियम के साथ इस योजना को सरकारी कंपनियों के सहारे लांच कर दिया जाएगा।
तेजी से हो रहा है काम : देश में हाल के सालों में हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस को लेकर काफी जागरुकता आई है, लेकिन होम इंश्योरेंस लेकर अभी वैसा रुझान नहीं है। ऐसे में केंद्र सरकार की होम इंश्योरेंस स्कीम देश के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। सरकार की ओर से इस योजना पर काफी तेजी के साथ काम किया जा रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना का प्रीमियम पीएमजेजेवाई और पीएमएसबीवाई की तरह लोगों के बैंक अकाउंट से लिंक होगा।