Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2022-23 के लिए बजट पेश किया। इस बजट से देश का मिडिल क्लास उम्मीद लगाये बैठा था कि टैक्स स्लैब में कुछ बदलाव होंगे। हालांकि इस बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स से संबंधित राहत नहीं मिली है। बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। जिसमें एक पत्रकार ने वित्त मंत्री से पूछा कि, मैम बहुत सारे लोग उम्मीद कर रहे थे कि, इस बार इनकम टैक्स के स्लेब को बढ़ाया जाएगा? वित्त मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, हमने टैक्स बढ़ाया नहीं है। हमारी सरकार ने एक भी पैसा कमाने की कोशिश नहीं की। पीएम का साफ आदेश है कि कोरोना काल में लोगों पर बोझ न डाला जाए।
जॉब पर वित्त मंत्री ने कही ये बात – वित्त मंत्री ने रोजगार के मामले पर बोलते हुए कहा कि, सरकार ने MSME और दूसरे सेक्टर में पीएलआई स्कीम की घोषणा की है। उससे रोजगार को बढ़ावा मिलने में मदद मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा कि, सरकार ने इसी मंशा के चलते MSME सहित दूसरे सेक्टर को पीएलआई स्कीम का फायदा दिया है।
80 लाख सस्ते घरों का फायदा जरूरतमंदों को मिलेगा – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 80 लाख सस्ते घरों को देने की योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का एलोकेशन किया है और इसका बड़ा फायदा गांवों और सब-अर्बन इलाकों पर दिखेगा। इसके अलावा शहरी इलाकों में भी अफोर्डेबल हाउसिंग को सुलभ बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसका फायदा जरूरतमंद लोगों को मिलेगा। वहीं काले धन को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि, भारत में काला धन वापस लाने के लिए जानकारी साझा करने करने पर दूसरे देशों के साथ खाता-दर-खाता काम करना जारी है।
महंगाई पर हमारे विचार में कुछ ‘गोल-मोल’ नहीं – FM सीतारमण ने कहा- महंगाई पर हमारे विचार में कुछ ‘गोल-मोल’ नहीं है। जब आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं, हां, आम आदमी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन हमने इसका मुकाबला करने के लिए तुरंत कार्रवाई की और खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आयात शुल्क में कटौती की।
टैक्स स्लैब पर वित्त मंत्री ने मांगी माफी – FM सीतारमण ने कहा, मैं टैक्स स्लैब में कोई कटौती नहीं कर पाने के लिए माफी मांगती हूं, लेकिन कई बार टैक्स में कटौती की जा सकती है और कई बार जनता को भी इंतजार करना पड़ता है।