दिवाली पर बहुत सी कंपनियों की तरफ से कर्मचारियों के लिए बोनस दिया जाता है। यह बोनस कर्मचारियों के पोजिशन के आधार पर दिया जाता है। बोनस एक छोटे से महंगे उपहार या कैश के रूप हाथ में या बैंक में ट्रांसफर की जाती है। कुछ कर्मचारियों को छोटा बोनस तो वहीं कुछ कर्मचारियों को अधिक बोनस मिलता है।

ऐसे में अगर आपके पास भी दिवाली का बड़ा बोनस है तो आप इसे निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। यह आपको आने वाले दिनों में अच्‍छा प्रॉफिट दे सकता है और एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है। साथ ही अगर आप सही जगह पर निवेश करते हैं तो टैक्‍स से लेकर कुछ अन्‍य लाभ भी उठा सकते हैं।

यदि आप इसे अपने बैंक खाते में रहने देते हैं, तो आपके लिए इसे निकासी और इमरजेंसी में उपयोग के लिए आसानी होगी, लेकिन आपको कम ब्‍याज मिलेगा, जो टैक्‍स के तहत काउंट किया जाएगा। यहां निवेश के कुछ विकल्‍प दिए गए हैं।

फिक्‍स डिपॉजिट

एक सावधि जमा या एफडी बचत बैंक खाते पर ब्याज से अधिक रिटर्न पैदा करेगा और आप बोनस राशि को एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में एफडी पर ब्याज की दर मुद्रास्फीति की मौजूदा दर के करीब है। ऐसे में इस योजना में निवेश कर आप महंगाई के असर को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं।

अगर आप FD की अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकालना चाहते हैं, तो आपको कम ब्याज़ मिल सकता है। दूसरी ओर, लंबी अवधि के लिए निवेशित रहने पर, आपको पुनर्निवेश जोखिम का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ब्याज दर अलग-अलग होगी और FD के नवीनीकरण के दौरान आपको कम ब्याज दर मिल सकता है।

इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड

इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड (एमएफ) या इक्विटी एमएफ एक ऐसी योजना है, जहां कम से कम 65 प्रतिशत निवेश इक्विटी या इक्विटी से संबंधित निवेश विकल्पों में किया जाता है। हालांकि अच्‍छा फंड पाने के लिए आपको इसमें लंबे समय तक निवेशित रहना होगा। साथ ही इसमें बाजार जोखिम का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि कोई भी निवेशक, इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले उसके जोखिम और रिटर्न के बारे में जानकारी जरूर कर लें।

स्‍माल सेविंग स्‍कीम

अगर आप सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आप पोस्‍ट ऑफिस के छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। इसमें पीपीएफ, टर्म डिपॉजिट, आरडी और सीनियर सिटीजन स्‍कीम जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।