शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर बढ़ने-घटने वाला है, यह कंपनी की बाजार में स्थिति पर निर्भर करता है। कोविड-19 के दौरान कई ऐसे स्‍टॉक सामने आए हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को मालामाल किया है। हालाकि 2022 के दौरान भी कई शेयरों ने कमजोर बाजार में तेजी दिखाई है। आज हम इसी तरह के मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें 6 महीने पहले किसी निवेशक ने पैसा लगाया होगा तो उसे आज 7 गुना से अधिक का रिटर्न मिलता।

यह स्‍टॉक गुजरात कोटेक्‍स लिमिटेड (Gujarat Cotex Ltd) का है, जिसने निवेशकों को 644 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। 9 दिसंबर 2021 को बीएसई पर यह स्‍टॉक 1.45 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था। इसके बाद इसने लगातार छलांग लगाई है और यह 10.80 रुपए के स्‍तर पर पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान इसने 644.83% तेजी दिखाई है।

आज भी लगा हुआ अपर सर्किट
गुजरात कोटेक्‍स लिमिटेड के शेयर छह महीने से अपर सर्किट पर चल रहा है और एक दिन में इसने 4.96% की छलांग लगाई है। वहीं पिछले पांच दिनों में यह स्‍टॉक 8.90 रुपए से 10.80 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा है और इस अवधि के दौरान इस स्‍टॉक ने 21.35 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं इस स्‍टॉक ने एक महीने के दौरान 22.59 फीसद की उछाल प्राप्‍त की थी। हालाकि 17 मई 2022 को यह स्‍टॉक 6.05 रुपए के स्‍तर पर गिर गया था, लेकिन इसने तेजी से छलांग लगाई है। YTD समय के दौरान गुजरात कोटेक्‍स लिमिटेड के शेयर ने 459.59 फीसद का रिटर्न दिया है।

एक लाख रुपए बने 7 लाख
इस स्‍टॉक की हिस्‍ट्री के हिसाब से कैलकुलेट करें तो अगर इस स्‍टॉक में 6 महीने पहले किसी ने निवेश किया होता तो आज के समय में उसके एक लाख रुपए 744,822 रुपए की रकम बन गए होते। इस शेयर में अगर किसी ने 1 जनवरी 2022 को 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे 559,580 रुपए मिल जाते।

कंपनी के बारे में
गुजरात कोटेक्‍स लिमिटेड एक स्‍मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटेलाइजेशन 15.38 करोड़ रुपये है। इसके स्‍टॉक ने 52 सप्‍ताह की अधिकतम स्‍तर को हासिल किया है, इसका 52 सप्‍ताह का सबसे नीचा स्‍तर 1.09 रुपए रहा है।