शेयर मार्केट में निवेशकों को हाई रिटर्न के लिए लंबे समय तक निवेशित रहने की सलाह विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है। साथ ही यह भी कहा जाता है कि वे अक्सर मजबूत शेयर का ही चुनाव करें, ताकि शेयर के प्राइज घटने पर उसके बढ़ने की भी संभावना रहे। एक मजबूत शेयर लंबे समय तक निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने 10 साल के निवेश पर निवेशकों को 6000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
एस्ट्रल शेयर (Astral share price) नए साल 2022 में प्रवेश करने के बाद, स्टॉक ‘सेल ऑन राइज़’ स्टॉक बन गया। लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए इस शेयर ने पिछले एक साल में भारी गिरावट के बावजूद अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। 10 सालों में NSE पर एस्ट्रल शेयर की कीमत 25.75 रुपए से बढ़कर 1632.60 रुपए हो गई है। इस अवधि में 6,000 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।
एस्ट्रल शेयर हिस्ट्री
एस्ट्रल शेयर पिछले एक साल से बेस बिल्डिंग मोड में हैं। वहीं एक महीने के दौरान इसके शेयरों की कीमत 1712 रुपए से 1632 रुपए के स्तर पर आ चुकी है। इस दौरान 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं YTD समय के दौरान इस शेयर की कीमत 2332 रुपए के स्तर से 1632 के स्तर पर आई है, इस अवधि में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा लास्ट 6 महीने में यह स्टॉक 2265 रुपए से 1632 रुपए के स्तर पर गिरा है, जो इस अवधि के दौरान 28 प्रतिशत की गिरावट है। हालाकि एक साल में यह 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
वहीं पांच साल से निवेशित शेयरधारकों की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 415 रुपए के स्तर से 1632 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान इसने 290 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह से 10 साल में इस शेयर ने 6,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
1 लाख रुपए बने 63 लाख
अगर इस स्टॉक में किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपए आज 63 लाख रुपए में बदल जाते। हालाकि अगर उसने एक लाख रुपए 1 साल पहले लगाया होता तो उसके 1 लाख रुपए में 16 प्रतिशत की गिरावट हो जाती।
Astral शेयर के बारे में
एस्ट्रल शेयर का मॉर्केट कैप 32,837 करोड़ रुपए है। वहीं इसका ट्रेड वैल्यू 3 लाख के आसपास है, जो 20 दिनों के एवरेज ट्रेड वैल्यू 2.95 लाख से अधिक है। Astral के शेयर 52 हफ्तो के हाई NSE पर 2524.95 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों का लो प्राइज 1601.55 रुपए पर शेयर है।