सेविंग को छोड़कर, आधुनिक दौर में लोग निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक एफडी और स्टॉक मार्केट में निवेश की तैयारी कर रहे हैं। वहीं एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि आप जितना अधिक निवेश करेंगे, उतना ही अधिक रिटर्न मिलने के चांस हैं।
लंबे समय तक निवेश करते रहने पर भी आपको एक अच्छा फंड मिल सकता है, लेकिन इसके लिए सही निवेश विकल्प का चयन करना जरूरी है। रिटायरमेंट या भविष्य के लिए लंबे समय तक निवेश किया जा सकता है। यहां दो ऐसी सरकारी योजनाएं हैं, जिसमें बिना जोखिम निवेश करके करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है। ये सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF) और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) योजनाएं हैं।
अगर आप भी निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये योजनाएं आपका टारगेट पूरा करने में मदद कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको खास तरीके से प्लानिंग करना आवश्यक है।
क्या है पीपीएफ स्कीम और इससे कैसे बन सकते हैं करोड़पति?
पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) एक लोकप्रिय स्कीम है। यह सबसे सुरक्षित निवेश तंत्रों में से एक है, क्योंकि यह सरकार की ओर से संचालित है। यह बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस की ओर से पेश की जाती है। पीपीएफ एक नाबालिग की ओर से एक भारतीय निवासी या अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है। इन्हें डाकघर या देश के किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। यह सरकार की छोटी बचत योजनाओं का हिस्सा है।
इसमें निवेश पर हर साल 7.1 प्रतिशत की दर से रिटर्न दिया जाता है। इसमें कम से कम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है और आगे 5-5 साल करके बढ़ाया जा सकता है। पीपीएफ खाते के तहत एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये के निवेश की अनुमति है, जबकि संबंधित वित्तीय वर्ष में अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये तक जा सकती है। यह टैक्स छूट के तहत आती है।
PPF में कैसे बन सकते हैं करोड़पति
फिंटू के सीईओ और संस्थापक सीए मनीष पी. हिंगर के अनुसार, वर्तमान ब्याज दर यानी 7.1 प्रतिशत के साथ कोई व्यक्ति 25 वर्षों के लिए अधिकतम 1.5 लाख प्रति वर्ष का निवेश करके करोड़पति बन सकता है। पहली बार में 15 वर्ष तक परिपक्वता पर, पीपीएफ निवेशक केवल 40.6 लाख जमा करेगा। इसके बाद दो बार 5-5 साल बढ़ाकर वह 1.03 करोड़ जमा कर लेगा।
NPS योजना क्या है?
एनपीएस को दुनिया की सबसे कम लागत वाली पेंशन योजना भी कहा जाता है। इसका प्रशासनिक शुल्क और फंड मैनेजमेंट चार्ज भी सबसे कम है। सब्सक्राइबर अपने स्वयं के निवेश विकल्प और पेंशन फंड चुन सकते हैं और अपने पैसे को बढ़ते हुए देख सकते हैं। यह योजना पीएफआरडीए द्वारा संचालित है।
इस खाते को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुरू किया जा सकता है। इस योजना में धारा 80 सीसीई के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट है। इसके अलावा, एनपीएस टियर I खाता में 50,000 रुपये तक के निवेश के लिए एक अतिरिक्त कर लाभ उप-धारा 80सीसीडी (1बी) के तहत विशेष रूप से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
क्या एनपीएस में बन सकते हैं करोड़पति?
फिंटू के सीईओ के अनुसार, एक एनपीएस निवेशक 1.5 लाख वार्षिक निवेश के साथ 10 प्रतिशत CAGR मानकर 20.5 वर्षों में 1 करोड़ जमा कर सकता है। एनपीएस में पीपीएफ जैसे अधिकतम निवेश पर कोई रोक नहीं है। कोई भी 2.86 लाख प्रति वर्ष निवेश करके 15 वर्षों में 1 करोड़ जमा कर सकता है।