बैंक ऑफ इंडिया भी बैंकों की उस फे‍हरिस्‍त में खड़ा हो गया है, जिन्‍होंने अपने होम लोन की फेस्टिव दरें 6.5 फीसदी कर दी है। बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ऑटो लोन की दरों को भी 7 फीसदी से नीचे लेकर आ गई हैं। बैंक की यह स्‍पेशल दरें 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक भी अपनी होम लोन की दरों को 6.50 फीसदी पर लेकर आ चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि बैंक की ओर से किस तरह का ऐलान किया गया है।

कितनी कम की ब्‍याज दरें
बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को होम और व्हीकल लोन पर ब्याज दरों में क्रमशः 35 बेसिस पॉइंट और 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस कटौती के साथ होम लोन पर ब्याज दर पहले 6.85 फीसदी थी जो अब 6.50 फीसदी हो गई हैं। वहीं दूसरी ओर ऑटो लोन की दरें पहले 7.35 फीसदी पर थी। जबकि अब मौजूदा समय में 6.85 फीसदी पर आ गई हैं।

31 दिसंबर तक लागू रहेगा स्‍पेशल ऑफर
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लागू किया यह स्‍पेशल ऑफर आज यानी 18 अक्‍टूबर 2021 से लागू हो गई हैं। यह ऑफर 31 दिसंबर, 2021 तक प्रभावी रहेगा। नए लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों और लोन को ट्रांसफर की मांग करने वालों के लिए भी अवेलेबल रहेगा। लेंडर ने कहा कि उसने 31 दिसंबर, 2021 तक होम लोन और ऑटो लोन दोनों के लिए प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है।

इन बैंकों का भी होम लोन 6.5 फीसदी पर
बैंक ऑफ इंडिया से पहले कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी होम लोन की दरों को 6.5 फीसदी का दिया है। पहले कोटक महिंद्रा बैंक की बात करें तो यह ऑफर 8 नवंबर तक जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी होम लोन की दरों 6.5 फीसदी कर दिया है। जोकि 31 दिसंबर जारी रहेंगी। बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को भी माफ कर दिया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में होम लोन की दरों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।