बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। हरियाणा सरकार ने भी एक ऐसी ही योजना शुरू की है जिसका नाम आपकी बेटी हमारी बेटी है। ये योजना हरियाणा सरकार के Women and Child Development Department द्वारा चलाई जा रही है। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में सरकार द्वारा बेटियों के जन्म पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। आइए जानते इस योजना की डिटेल्स के बारे में…
LIC के सहयोग से चालई जा रही है ये योजना – हरियााणा सरकार ने इस योजना में एलआईसी की सहभागिता है। आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में 22 जनवरी 2015 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों के नाम पर सरकार की ओर से 21 हजार रुपये एलआईसी में जमा कराए जाते हैं। जो कि 18 साल की उम्र पूरा होने पर दिए जाते हैं। इस योजना का फायदा केवल SC/BPL कार्डधार को ही मिलता है।
दूसरी बेटी होने पर सभी को मिलता है योजना का फायदा – आपकी बेटी हमारी बेटी योजना में सभी वर्ग के लोगों को दूसरी बेटी होने पर फायदा मिलता है। इसमें सरकार की ओर से 5 साल तक हर साल 5 हजार रुपये बेटी के नाम पर जमा कराए जाते हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा लाडली योजना भी चलाई जा रही है।
हरियाणा लाडली योजना – इस योजना में राज्य सरकार की ओर से लड़की और उसकी मां के नाम पर किसान विकास पत्र में हर साल 5 हजार रुपये जमा कराए जाते है। जिसको लड़की के 18 साल पूरे होने पर कैश कराया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का जन्म 20 अगस्त 2005 के बाद होना चाहिए।
वहीं योजना का लाभ उसी परिवार को मिलता है जिसके घर दूसरी लड़की जन्म लेती है। पहली लड़की को लाभ नहीं मिलता। अगर परिवार में दूसरी संतान होने पर जुड़वां बच्चे होते हैं तो भी इस योजना का लाभ मिलता है।
कैसे करें आवेदन – इस योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार के महिला एंव बाल विकास विभाग के नजदीकी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही नजदीकी सरकारी अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, जीवन बीमा कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।