क्रि‍प्‍टोकरेंसी मार्केट अभी तक दबाव से उबर नहीं पाया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रि‍प्‍टोकरेंसी बिटक्‍वाइन के साथ सभी वर्चुअल करेंसी में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले फेड की ओर से बयान दिया गया था कि ब्‍याज दरों में इजाफा होगा। अब चीनी बैंकों की ओर से कहा गया है कि क्रि‍प्‍टोकरेंसी में ट्रांजेक्‍शन करने वाले अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। जिसकी वजह से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

आपको बता दें क‍ि दुनिया की बिटक्‍वाइन की कीमत में 9 हजार डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। करीब सप्‍ताहभर पहले बिटक्‍वाइन के दाम 41 हजार डॉलर के करीब पहुंच गए थे। जिसके बाद से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। उससे पहले एलन मस्‍क के बयान से ब‍िटक्‍वाइन की कीमत में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा था। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में क्रि‍प्‍टोकरेंसीज की कीमत कितनी देखने को मिल रही है।

बि‍टक्‍वाइन की कीमत में गिरावट : आज बिटक्‍वाइन की कीमत में कारोबारी सत्र के दौरान 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार आज बिटक्‍वाइन के दाम 31,744.99 डॉलर के लोअर लेवल पर थे। जबकि मौजूदा समय में 3 फीसदी की गिरावट के साथ 32,576.96 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें क‍ि इस साज बिटक्‍वाइन के दाम 64 हजार डॉलर के साथ ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे।

बाकी वर्चुअल करेंसीज का हाल : इथेरियम करेंसी की बात करें तो सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इथेरियम 4.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1971.84 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारडानो में 2.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1.29 डॉलर पर कारोबार कर रही है। डोजेक्‍वाइन के दाम की बात करें तो 0.229281 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

चीनी बैंकों की ओर से दिया बयान : सोमवार सुबह चीन के ‘बिग फोर’ बैंक में से एक ने क्रिप्टो ट्रेडों पर अपनी कार्रवाई में निरंतरता के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के मार्गदर्शन का उल्लेख किया। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर चीनी भाषा में प्रकाशित एक बयान में कहा कि क्रिप्टो में लेनदेन करने वाले ग्राहकों के खाते बंद कर दिए जाएंगे और संबंधित अधिकारियों को लेनदेन की सूचना दी जाएगी।