सरकार आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों का सिर्फ डीए ही नहीं बढ़ाने वाली है, बल्कि ट्रैवल अलाउंस, सिटी अलाउंस, प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी इजाफा होगा। साथ ही कर्मचारियों का डीए एरियर पर भी खुशखबरी आ सकती है। प्रमोशन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में दिवाली से लेकर नया साल आने तक केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वालो तोहफों की कोई कमी नहीं है। आइए आपको भी इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
मिलेंगे कई तरह के तोहफे
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 3 फीसदी का महंगाई भत्ता तो बढ़ना ही है, साथ में दूसरे अलाउंस में भी इजाफा होगा। जिसमें ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस शामिल हैं। इनके अलावा प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की कमाई में लगातार इजाफा ही होने वाला है।
प्रमोशन से भी होगा सैलरी में इजाफा
वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के लिए साल का अंत काफी अहम होने वाला है। इसका कारण है कर्मचारियों के प्रमोशन की घोषणा। जून के महीने में सेल्फ असेसमेंट का काम पूरा हो चुका है। ऑफिसर रिव्यू खत्म करने की डेडलाइन सितंबर की थी। फाइलों को आगे बढ़ाया जा चुका है। प्रोमोशन होते ही कर्मचारियों की सैलरी में अपने आप इजाफा हो जाएगा। दिसंबर तक अप्रेजल असेसमेंट पूरा होगा।
डीए एरियर में आ सकता है पॉजिटिव रिस्पांस
केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच डीए एरियर की डिमांड रखी गई है। जोकि पीएम नरेंद्र मोदी तक लिखित में पहुंच चुकी है। कर्मचारियों का कहना है कि DA की तीन किस्तों का एरियर मिलना चाहिए, लेकिन, केंद्र सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। जिसकी वजह से यूनियन ने पीएम मोदी से इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। जिसकी वजह से उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि लिए कर्मचारियों को एरियर मिल सकता है।
3 फीसदी बढ़ सकता है डीए
वहीं सबसे पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए पर बड़ा ऐलान कर सकती है। वास्तव में जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं एआईसीपीआई के आंकड़ें सामने आ चुके हैं। जानकारों का कहना है कि इंडेक्स के जिस तरह के आंकड़ें सामने आए हैं उससे महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा होता है डीए 31 फीसदी हो जाएगा। वैसे जुलाई के महीने में सरकार बीती किस्तों का ऐलान करते हुए डीए में 11 फीसदी का इजाफा कर 17 फीसदी से 28 फीसदी कर दिया था।