महंगाई भत्‍ते पर फैसला लेने से पहले केंद्र सरकार ने देश के 62 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ा फैसला कर लिया है। अब केंद्र की मोदी सरकार ने पेंशनर्स को अपनी पेंशन स्लि‍प पाने के लिए बैंक जाने मुक्ति दे दी है। केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट की ओर से पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि पेंशन स्लिप पेंशनर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजें।

आपको बता दें कल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन है। कल सरकार और केंद्र कर्मचारियों के संगठन के बीच अहम बैठक होनी है। इस मीटिंग में कुल 29 मुद्दे रखे जाएंगे। जिसमें से 10 पर मुहर लग सकती है। जिसमें महंगाई भत्‍ते में 11 फीसदी के इजाफे के साथ 18 महीनों का एरियर भी शामिल है। अगर सब कुछ सही रहता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के खातों में मोटी रकम आ सकती है।

व्‍हाट्सऐप पर भी भेज सकते हैं पेंशन स्‍लिप : एसएमएस और ईमेल के अलावा बैंक पेंशनर्स को व्‍हाट्सऐप पर भी पेंशन स्‍लिप भेज सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि इसके लिए बैंक पेंशनर्स के के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज करना होगा। जिससे देश के 62 लाख केंद्रीय पेंशनर्स को फायदा होगा। पेंशन बांटने वाले बैंकों के सेंट्रलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर्स संग बैठक में पर्सनल डिपार्टमेंट ने यह आदेश जारी किया। सरकार ने साफ कर दिया है कि बैंकों इस सर्विस को वेलफेयर एक्‍ट‍िविटी के तौर पर देखें।

पेंशन पे स्लिप की जरूरत इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने के काम आती है। वहीं दूसरी ओर महंगाई भत्ता, महंगाई राहत और इसकी जरुरत दोनों के एरियर से जुड़े कामों में भी होती है। केंद्र सरकार ने पेंशनर्स को ईज ऑफ लिविंग के तहत सर्विस देने की बात कही है। सरकार की ओर से बैंकों को कहा है कि वे इस काम में व्‍हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पेंशन स्लिप में मासिक पेंशन की पूरी डिटेल होना जरूरी है।