Personal Finance Tips: युवा अकसर सोचते हैं कि उनके पास जीवन के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए काफी अधिक समय है, लेकिन बड़े निवेशक कहते हैं कि जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाए, उतना ही बेहतर होता है। वहीं, देखा जाता है कि कुछ लोग शुरुआती निवेश के दौरान कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर बड़ा नुकसान होता है। अगर आप भी अपने जीवन के बड़े वित्तीय लक्ष्य को जल्दी पूरा करना चाहते हैं तो 30 की उम्र से पहले यह गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए….

SIP की शुरुआत ना करना

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, यह आपके बड़े वित्तीय लक्ष्यों को पाने में मदद करता है। कई बार देखा गया है कि एसआईपी के जरिए किए जाने वाला निवेश लंबी अवधि के दौरान निवेशक को बेहद अच्छा रिटर्न देता है। अगर आप 25 साल की उम्र में एसआईपी शुरू करते हैं तो आप लंबी अवधि के बाद बड़ी राशि जमा करने में सफल हो पाएंगे।

पीपीएफ खाता का ना होना

वेतन या व्यवसाय करने वाले हर व्यक्ति के पास एक पीपीएफ (Public Provided Fund) अकाउंट होना चाहिए। इसमें रिस्क ना के बराबर होता है। पीपीफ में निवेश करने के साथ-साथ, आप टैक्स की भी बड़ी बचत कर सकते हैं। मौजूदा समय में पीपीएफ पर सात से आठ फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है जो कि हर साल बदलता है। पीपीएफ में किए जाने वाले निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है और मैच्योरिटी पर मिलने वाले भुगतान भी टैक्स फ्री होता है।

टर्म इंश्योरेन्स

बड़ी संख्या में युवा अपनी नौकरी या व्यवसाय के शुरुआती सालों में टर्म इंश्योरेंस लेने से हिचकते हैं, लेकिन युवावस्था में टर्म इंश्योरेंस लेना हमेशा लाभदायक होता है। इंश्योरेंस कंपनियां युवाओं को कम प्रीमियम पर बड़ा इंश्योरेंस कवर ऑफर करती है। अगर आप 30 साल की उम्र के बाद टर्म इंश्योरेंस लेते हैं तो आपका प्रीमियम दोगुना हो सकता है।

बचत, लेकिन निवेश नहीं

जीवन के शुरुआती सालों में युवा अकसर बचत और निवेश में फर्क को सही ढंग से नहीं समझ पाते हैं। सेविंग अकाउंट पर आपको अधिकतम 4 फ़ीसदी तक की ब्याज दर मिलती है जो कि महंगाई दर से भी 3 से 4 फीसदी कम होती है, इसका मतलब यह है कि आपके पैसे की वैल्यू समय के साथ घट रही है। अगर आपको महंगाई को मात देते हुए अपने पैसे को बढ़ाना है तो आपको समय पर सही तरीके से निवेश करना होगा।