Paytm-Adani Group News: पेटीएम के पेरेंट कंपनी यानी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर्स में काफी तेजी देखने को मिली और कंपनी के शेयर्स में करीब 5 प्रतिशत तक का अपर सर्किट भी लग गया है। इस अचानक आए उछाल की वजह अडाणी ग्रुप द्वारा पेटीएम में हिस्सेदारी लेने की दिलचस्पी की अटकलें बताई गईं। इस अफवाह के चलते निवेशकों का पेटीएम के शेयर्स में रुझान दिखा और कंपनी का शेयर बुलिश हो गया। हालांकि कंपनी ने खुद ही बाद में इन अडाणी ग्रुप से जुड़ी इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।
अब पेटीएम ने उन सभी खबरों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा गया था कि अडाणी ग्रुप कंपनी में हिस्सेदारी लेने के लिए दिलचस्पी दिखा रहा है। इसको लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि हम यह स्पष्ट करते हैं कि ये सारी खबरें महज अटकलबाजी ही है, क्योंकि इन किसी भी तरह की चर्चाओं में शामिल ही नहीं है।
पेटीएम और अडाणी ग्रुप को लेकर उड़ी थी अफवाह
कंपनी ने अफवाहों पर बयान दिया कि हम हमेशा ही ही सेबी के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन और डिसक्लोज रिक्वायरमेंट 2015 के नियमों का पालन करते रहे हैं। हमने ऐसी बातों को लेकर पहले भी नियमों का पालन करते रहे हैं।
बता दें कि आज यह खबरें चल रही थीं कि अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी ने पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखा है, इन अटकलों के चलते ही शेयर बाजार में पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में उछाल देखने को मिला।
5 प्रतिशत का अपर सर्किट
अडाणी ग्रुप से जुड़ी अटकलों के बीच पेटीएम के शेयरों में आज 5 प्रतिशत तक का अपर सर्किट देखने को मिला है। इसके चलते कंपनी का शेयर 359.45 तक पहुंच गया। बता दें कि इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर्स में करीब 44 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखी जा चुकी है।
क्या था अडाणी ग्रुप से जुड़ी अफवाह में?
अफवाह की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने वन 97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, हालांकि कंपनी ने इसको लेकर सिरे से खारिज करने की बात कही है।
दिलचस्प बात यह भी है कि रिपोर्ट में पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की गौतम अडाणी से हुई 28 की अहमदाबाद वाली बात का उल्लेख किया गया था।