अब नया स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) बनवाना एक रुपया महंगा हो गया है। सरकार ने एक जून से सेवा कर की दर बढ़ाकर 14 फीसद कर दी है। इसके बाद पैन कार्ड भी महंगा हो गया है।
आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड किसी व्यक्ति या इकाई को उनकी सभी वित्तीय गतिविधियों की निगरानी के लिए जारी किया जाता है। अब पैन कार्ड बनवाने पर 106 रुपए का खर्च आएगा। अभी तक यह 105 रुपए बैठता था।
इसी तरह नया पैन कार्ड जिसे देश के बाहर भेजा जाना है उस पर अब 14 रुपए का अतिरिक्त यानी 985 रुपए का खर्च आएगा। अभी तक इस पर 971 रुपए का खर्च आता है।