Pakistan Stock Market Crash: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट पूरी तरह ढह गया है। आज (8 मई 2025) को पाकिस्तान के शेयर बाजार में उस समय ट्रेडिंग बंद हो गई जब कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-30) 7000 पॉइन्ट धड़ाम हो गया।

भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान में कई आतंकवादी संगठनों के खिलाफ हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-30 में 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के बाद अपने शेयर बाजार में कारोबार रोक दिया है, जिससे लगातार दूसरे सत्र में भारी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ सप्ताह से लगातार गिरावट झेल रहा बाजार और आर्थिक उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

Operation Sindoor: कम से कम 72 घंटे के लिए बंद हुए देश के 18 एयरपोेर्ट, फ्लाइट कैंसिल, घर से निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

भारत-पाक टेंशन का कोई असर भारत के स्टॉक मार्केट पर नहीं पड़ा है। इस दौरान भारतीय शेयर बाज़ार लचीले बने रहे, पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव के बावजूद बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज सपाट कारोबार कर रहे हैं और कल हरे रंग के निशान पर बंद हुए थे।

दोपहर 1 बजे के आसपास केएसई 100 सूचकांक 5 प्रतिशत (लगभग 6,000 अंक) से अधिक गिरकर 104,087 के आसपास पहुंच गय। पाकिस्तान के बाजार सहभागियों को देश के लिए अपनी फंडिंग सुविधा के संभावित विस्तार पर कल अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के फैसले का इंतजार रहेगा।

सोने-चांदी का आज का भाव LIVE: भारत-पाक टेंशन के बीच सोने-चांदी का भाव कहां पहुंचा? कश्मीर से लेकर दिल्ली-मुंबई तक क्या है दाम

गौर करने वाली बात है कि दोनों पड़ोसी मुल्क (भारत-पाकिस्तान) के बीच तनाव बढञने से पहले पाकिस्तान के मार्केट में सुधार के संकेत दिखने लगे थे। सोवेरियन क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड और दुनियाभर में तेल की कीमतों में गिरावट के चलता पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सपोर्ट मिला था। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के हालात बदहाल होते नजर आ रहे हैं। पिछले साल यानी 2024 मे पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट ने पिछले 22 सालों में सबसे हाई रिटर्न दिया था और दुनियाभर के निवेशकों का ध्यान खींचा था।

एसेट मैनेजमेंट साइट्स जैसे BlackRock और Eaton Vance ने पाकिस्तान के इक्विटी मार्केट में 50 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। बाजार ने पिछले साल शानदार 84 प्रतिशत का रिटर्न दिया।