pakistan stock exchange Crash: पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में आज (25 अप्रैल 2025) कारोबार खुलते ही बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स में गिरावट इतनी बड़ी थी कि PSX की वेबसाइट कुछ समय के लिए ऑफलाइन हो गई थी। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद बढ़े भारत-पाक तनाव के चलते यह गिरावट हुई है। बता दें कि पहलगाम की बर्बर घटना के बाद दोनों देशों के बीच एक बार फिर टेंशन बढ़ी है और हालात धीरे-धीरे युद्ध की तरफ जा रहे हैं।
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर मैसेज दिखा, ‘We’ll be back soon.’बता दें कि स्टॉक मार्केट में आए तूफान के बाद वेबसाइट को मेन्टनेंस का हवाला देते हुए बंद किया गया था।
KSE-100 इंडेक्स में पाकिस्तान की टॉप-लिस्टेड कंपनियां रहती हैं। और इसमें आज बाजार खुलते ही 2,485.85 ( 2.12 प्रतिशत )का शार्प फॉल देखा गया। इस गिरावट के बाद इंडेक्स 114,740.29 पॉइन्ट पर आ गया। बता दें कि कल यानी 24 अप्रैल 2025 को भी PSX लाल रंग के निशान पर ही बंद हुआ था। IMF के अनुमान, नकारात्मक आर्थिक आंकड़ों और भारत-पाक टेंशन के चलते पाकिस्तान बाजार ध्वस्त हो गया है।