Operation Sindoor travel advisory: पाकिस्तान पर भारत की मिसाइल स्ट्राइक और एयरस्पेस में संवेदशनशील स्थितियों के बाद एयरलाइंस ने कई बड़ी घोषणाए की हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन Air India ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से उड़ने वाली फ्लाइट्स को आज (7 मई 2025) दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दिया है। फ्लाइट्स ऑपरेशन के बारे में अगला फैसला अथॉरिटीज के दिशा-निर्देश के बाद लिया जाएगा। इसके अलावा, अमृतसर आने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पुष्टि कर दी है कि श्रीनगर एयरफील्ड को बंद किया जा चुका है। आज श्रनगर में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट ऑपरेट नहीं होगी।
LIVE: पीएम मोदी ने नाम दिया ऑपरेशन सिंदूर
स्पाइसजेट एयरलाइंस ने भी कई उत्तर भारतीय हवाई अड्डों को बंद करने की घोषणा की है। अगली सूचना तक धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर शामिल हैं। एयरलाइन ने चेतावनी दी कि प्रस्थान (Departure), आगमन (Arrival) और कनेक्टिंग उड़ानों में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, यात्रियों से यात्रा से पहले अपना फ्लाइट स्टेटस चेक करने का आग्रह किया गया है।
एयरलाइंस ने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने और उड़ान भरने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांच करने का भी अनुरोध किया। पोस्ट के मुताबिक, “मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (डीएचएम), लेह (आईएक्सएल), जम्मू (आईएक्सजे), श्रीनगर (एसएक्सआर), और अमृतसर (एटीक्यू) सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगली सूचना तक बंद हैं। प्रस्थान, आगमन और परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और उड़ान की स्थिति की जांच करें।”
एयर स्ट्राइक के बाद इंटरनेशनल सर्विसेज पर भी असर पड़ा है। और कतर एयरवेज (Qatar Airways) ने पाकिस्तान के एयरस्पेस के बंद होने के चलते पाकिस्तान की तरफ जाने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया है। एयरलाइन ने इस बात पर जोर दिया कि वह ऑपरेशन सिन्दूर के घटनाक्रम की बारीकी से निगरानी कर रही है और अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में 6-7 मई की रात को ताबड़तोड़ स्ट्राइक की। इन स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त खलबली का माहौल है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने बताया है कि उसने पाकिस्तान में किन-किन जगहों को निशाना बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर