Neeraj Chopra News: दुनिया के सबसे बड़े बेवरेज उत्पादक कंपनी कोका-कोला अपनी पॉपुलर ड्रिंक लिम्का का नो-फिज्ज और लो शुगर अवतार लिम्का स्पोर्ट्स (Limca Sportz) के नाम से उतरने जा रही है और इसके प्रमोशन के लिए भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को साइन किया है। ये जानकारी कोका- कोला के भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया के प्रमुख संकेत राय ने एक इंटरव्यू में दी।

कोका- कोला वैश्विक स्तर पर ड्रिंक्स सेगमेंट में हेल्दी प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रहा है। मौजूदा समय में कंपनी के पास इस सेगमेंट में लो सुगर जूस और कोक- कोला जीरो जैसे उत्पाद मौजूद हैं।

कोका- कोला करेगी 8 हजार करोड़ का निवेश

राय ने बुधवार को कहा था कि कोका-कोला भारत में अपने बॉटलिंग पार्टनर के साथ मिलकर आने वाले समय में उत्पादन क्षमता में 40 फीसदी का इजाफा करेगा। इसके लिए कंपनी करीब एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

राय मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि हम अपनी क्षमता का विस्तार करने के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश कर रहे हैं। इस साल हमने लाइनों की संख्या बढ़ाकर 14 से 16 कर दी हैं और अगले साल तक हम बड़ी संख्या में और लाइनों को जोड़ने जा रहे हैं, इससे हमारी क्षमता में 30-40 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

बता दें, हाल ही में ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने ये कारनाम 88.13 मीटर के थ्रो के जरिए किया। इससे पहले भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स में 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज को लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज मेडल मिला था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में नीरज चोपड़ा के पास के जिलेट, एक्सॉन मोबाइल, बायजूस, मसल ब्लेज और टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसडर है और इससे वह हर साल करीब 2.5 करोड़ रुपए कमाई करते हैं।