देश की एक और स्टार्टअप कंपनी ने कामयाबी का परचम लहराते हुए यूनिकॉर्न का मुकाम हासिल कर लिया है। सिकोइया, गोल्डमैन सैक्स द्वारा समर्थित ऑनलाइन कॉस्मेटिक रिटेल पर्पल ने मौजूदा निवेशकों प्रेमजी इन्वेस्ट, ब्लूम वेंचर्स और केदारा के साथ नवीनतम ई सीरीज की फंडिंग में 33 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद 1.1 बिलियन डॉलर का मूल्यांकन पार कर लिया है। इससे पहले पर्पल निवेशकों से चार राउंड की फंडिंग जुटा चुकी है। 2021 के आखिर में कंपनी ने डी सीरीज फंडिंग 140 मिलियन डॉलर जुटाए थे। नई फंडिंग मिला दिया जाए तो यह कंपनी अब तक निवेशकों से 215 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 1655 करोड़ रुपए) जुटा चुकी है।

बता दें, यूनिकॉर्न शब्द का प्रयोग उन कंपनियों के लिए किया जाता है, जिनका वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में 7,700 करोड़) तक पहुंच जाता है। भारत में अब तक 102 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मौजूदा समय में कंपनी के पास 70 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं और 1000 से ज्यादा ब्रांड के 60 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है और कंपनी में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने कुछ 180 मिलियन डॉलर (1,386 करोड़ रुपए) के सेल्स की है। हमारा लक्ष्य ट्रेंडी ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ग्राहकों से सस्ता और आसानी से उपलब्ध होने वाला बनाना है।

इससे पहले मंगलवार (7- जून-2022) को एजुकेशन स्टेटस फिजिक्सवाले ने ए सीरीज फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर (770 करोड़ रुपए) जुटाकर यूनिकॉर्न का मुकाम हासिल किया था। कंपनी ने बताया कि उसने यह फंडिंग वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से मिली है।

फिजिक्सवाले कंपनी की शुरुआत इलाहाबाद में कोचिंग पढ़ाने से हुई थी मौजूदा समय में कंपनी के यूट्यूब पर 6.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है जबकि गूगल पर 5.2 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि 2020-21 उसके माध्यम से पढ़े हुए कुल 10 हजार बच्चों ने नीट और जेईई जैसे की परीक्षा में सफलता हासिल की है।