NPS Vatsalya Yojana: भारत सरकार ने आखिरकार पिछले हफ्ते एनपीएस वात्सल्य स्कीम को औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया। 0 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए इस स्कीम का ऐलान बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह एक यूनीक इन्वेस्टमेंट-कम-रिटायरमेंट स्कीम है। अब कई सारे बैंकों में NPS Vatsalaya स्कीम के लिए अकाउंट खोलने की सुविधा दी जा रही है। सबसे खास बात है कि NPS की इस स्कीम के जरिए माता-पिता अपने बच्चों के लिए पैसे की बचत करने के साथ ही टैक्स भी बचा सकते हैं।

इन बैंकों में मिल रही बच्चों के लिए NPS Vatsalya अकाउंट खोलने की सुविधा

एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोलने की सुविधा कई बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही है। चेक करें पूरी लिस्ट:
-आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)
-एक्सिस बैंक (Axis Bank)
-कैनरा बैंक (Canara Bank)
-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
-इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

7 घंटे में नागपुर टू सिकंदराबाद! शुरू हुई 20 कोच वाली देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस, चेक करें स्टॉपेज, टाइमिंग व रूट

इन बैंकों में नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के जरिए बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश कर सकते हैं।

एनपीएस वात्सल्य स्कीम फीचर्स: NPS Vatsalya Scheme Features

योग्यता: नाबालिग बच्चों के माता-पिता या गार्जियन NPS वात्सल्य अकाउंट खोल सकते हैं।

अकाउंट मैनेजमेंट: बच्चों के 18 साल तक होने तक यह अकाउंट खासतौर पर गार्जियन द्वारा ऑपरेट किया जाता है।

भारत के टॉप-5 अमीर व गरीब राज्य कौन से हैं? दिल्ली-हरियाणा ने किया कमाल, बिहार, झारखंड और यूपी ने कटाई नाक

पेंशन रिटायरमेंट अकाउंट नंबर: Central Recordkeeping Agency (CRA) द्वारा बच्चे के नाम पर एक यूनीक पेंशन रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) जारी किया जाएगा।

NPS-Tier 1 में ट्रांजिशन: नाबालिग द्वारा 18 साल के होने तक अकाउंट को ऑल सिटीज़न मॉडल के तहत NPS-Tier 1 Account में बदल दिया जाएगा।

KYC की जरूरतें: नाबालिग के 18 साल की उम्र पर पहुंचने पर तीन महीने के अंदर एक नई KYC की जाएगी।

न्यूनतम योगदान: एनपीएस वात्सल्य के लिए न्यूनतम योगदान 1000 रुपये है। जबकि अधिकतम योगदान की कोई लिमिट नहीं है।

निकासी का विकल्प: एनपीएस वात्सल्य स्कीम में आंशिक निकासी और एग्जिट करने का विकल्प मिलता है।

ऑनलाइन कैसे खोलें एनपीएस वात्सल्य स्कीम: How to open NPS Vatsalya Scheme online?

-सबसे पहले eNPS वेबसाइट पर जाएं
-इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और इसके बाद ‘NPS Vatsalya (Minors)’ सेक्शन में दिख रहे ‘Register Now’ पर क्लिक करें
-अब गार्जियन यानी अभिभावक की जन्मतिथि, पैन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस एंटर करें और फिर ‘Begin Registration’ पर क्लिक करें
-इसके बाद अभिभावक के मोबाइल और ईमेल पर आए OTP को एंटर करें
-OTP वेरिफिकेशन के बाद आपको स्क्रीन पर एक acknowledgment number नंबर दिखेगा। इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें
-अब नाबालिग और अभिभावक के लिए जरूरी जानकारी को भरें और फिर अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करें। इसके बाद Confirm पर क्लिक करें।
-अब अकाउंट की शुरुआत के लिए 1000 रुपये डिपॉजिट करें।
-इसके बाद PRAN जेनरेट हो जाएगा और नाबालिग के नाम पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खुल जाएगा।