National Pension System : क्या आप रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा चलाई जा रही पॉपुलर पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस – NPS) में निवेश करते हैं? अगर हां तो यह अब आपके लिए पहले से ज्यादा फायदेमंद हो गई है। फाइनेंस मिनिस्ट ने बजट एलान में एनपीएस के नियमों में कुछ बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब आपकी बेसिक सैलरी से एनपीएस में जाने वाला योगदान पहले से ज्यादा होगा। इससे आपको रिटायरमेंट के बाद ज्यादा फंड और मंथली पेंशन का भी लाभ मिलेगा। आपकी पेंशन में करीब 40 फीसदी इजाफा हो सकता है। इसे आप एक कैलकुलेशन से समझ सकते हैं।
नए नियम के अनुसार अगर आपका एंम्प्लॉयर आपकी बेसिक सैलरी में से एनपीएस में योगदान के लिए कटौती करता है तो उसे अब 14 फीसदी कटौती करनी होगी। यह पहले 10 फीसदी ही थी। अब आप सोच रहे होंगे कि इससे तो आपकी इनहैंड सैलरी कम हो जाएगी तो फायदा कहां हुआ। यह बात सही है कि आपकी इनहैंड सैलरी में कमी आ सकती है, लेकिन ज्यादा योगदान के चलते आपको रिटायरमेंट कॉर्पस भी बड़ा होगा, जिससे एन्युटी वैल्यू ज्यादा होगी और लम्प सम अमाउंट भी बढ़ जाएगा। इसे कलकुलेशन से समझ सकते हैं।
केस 1 : एनपीएस में 14% कॉन्ट्रिब्यूशन पर कैलकुलेटर
नए नियम के अनुसार अगर आपकी बेसिक सैलरी 30 साल की उम्र में 40,000 रुपये है तो हर महीने 14 फीसदी के हिसाब से एनपीएस में 5600 रुपये योगदान करना होगा। अगर आप यह योगदान 60 की उम्र तक करते हैं :
एनपीएस में अकाउंट शुरू करने की उम्र : 30 साल
बेसिक सैलरी : 40,000 रुपये
बेसिक सैलरी का 14% : 5600 रुपये
एनपीएस में मंथली निवेश : 5600 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 10% सालाना
30 साल में कुल निवेश : 20,16,000 रुपये
30 साल बाद कुल कॉर्पस : 1,27,64,222 रुपये
एन्युटी परचेज : 40%
एन्युटी की वैल्यू : 51,05,689 रुपये
एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न : 8% सालाना
60 की उम्र पर मंथली पेंशन : 34,038 रुपये
60 की उम्र में रिटायर होने पर फंड : 76,58,533 रुपये
केस 2 : 10% कॉन्ट्रिब्यूशन पर कैलकुलेटर
पुराने नियम के अनुसार अगर आपकी बेसिक सैलरी 30 साल की उम्र में 40,000 रुपये है तो हर महीने 10 फीसदी के हिसाब से एनपीएस में 4000 रुपये योगदान करना होगा। अगर आप यह योगदान 60 की उम्र तक करते हैं :
एनपीएस में अकाउंट शुरू करने की उम्र : 30 साल
बेसिक सैलरी : 40,000 रुपये
बेसिक सैलरी का 10% : 4000 रुपये
एनपीएस में मंथली निवेश : 4000 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न : 10% सालाना
30 साल में कुल निवेश : 14,40,000 रुपये
30 साल बाद कुल कॉर्पस : 91,17,302 रुपये
एन्युटी परचेज : 40%
एन्युटी की वैल्यू : 36,46,921 रुपये
एन्युटी पर अनुमानित रिटर्न : 8% सालाना
60 की उम्र पर मंथली पेंशन : 24,313 रुपये
60 की उम्र में रिटायर होने पर फंड : 54,70,381 रुपये
SIP: आपके 19 लाख का निवेश बन गया 1.36 करोड़, 15 साल में सब पर भारी पड़ा इन म्यूचुअल फंड का रिटर्न
कितनी बढ़ी आपकी पेंशन, कितना बढ़ा रिटायरमेंट फंड
इस कैलकुलेशन में नए नियम के बाद और नए नियम के पहले अगर पेंशन का अंतर देखें तो यह 24,313 रुपये मंथली से बढ़कर 34,038 रुपये मंथली हो रहा है। इस तरह से नए नियम के बाद आपकी पेंशन में करीब 40 फीसदी इजाफा दिख रहा है। दूसरी ओर रिटायरमेंट पर मिलने वाला लम्प सम अमाउंट भी 54.70 लाख रुपये से बढ़कर 76.58 लाख रुपये हो रहा है, जो 40 फीसदी ज्यादा है।
रिटायरमेंट के लिए बेहतर है NPS
रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS एक बेहतर विकल्प है। NPS केंद्र सरकार की एक सोशल सिक्योरिटी पहल है। NPS में कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है। नेशनल पेंशन स्कीम के तहत निवेश शुरू करने की उम्र 18 साल है। इसमें कोई भी भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) शुरू कर सकता है, एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं। अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है। अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 9% से 12% सालाना रिटर्न दिया है।