अब ट्विटर पर ट्वीट करने के लिए ट्विटर यूजर्स को पैसे भी मिलने लगे हैं। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब विज्ञापन से जो पैसा कंपनी को प्राप्त होगा, उसमें से कुछ हिस्सा ट्विटर यूजर्स को दिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से कई ट्विटर यूजर स्क्रीनशॉट साझा करके बता रहे हैं कि उनके अकाउंट में पैसे आ गए हैं।

हालांकि यह जो नई आय का स्रोत शुरू हुआ है, इस पर अब टैक्स भी लगेगा। चाहे आप वेतन वाले कर्मचारी हों, गृहिणी हों, या पेशेवर हों, यदि आपकी सोशल मीडिया गतिविधियों से आय होती है, तो आपको टैक्स चुकाना होगा। ट्विटर से होने वाली आय पर टैक्स निर्धारण सभी उपयोगकर्ताओं के लिए समान नहीं होगा। टैक्स विशेषज्ञों के अनुसार आप प्लेटफ़ॉर्म पर कैसे एक्टिव होते हैं यह निर्धारित करेगा कि आपकी आय पर किस प्रकार टैक्स लगाया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि आपकी आय का प्राथमिक स्रोत ट्विटर पर कंटेंट क्रिएटिंग है तो इस पर ‘व्यापार और पेशे से लाभ’ के रूप में टैक्स लगाया जाएगा।

आरएसएम इंडिया के संस्थापक डॉ. सुरेश सुराना ने फाइनेंसियल एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “ट्विटर से भारतीयों को प्राप्त आय पर ‘व्यवसाय और पेशे से लाभ’ के रूप में टैक्स लगाया जाएगा। यदि ऐसा व्यक्ति पूरी तरह से कंटेंट क्रिएटर के व्यवसाय में लगा हुआ है और ट्विटर से अर्जित रेवेन्यू उसके राजस्व का प्राथमिक स्रोत है, तो व्यवसाय और पेशे से लाभ का टैक्स लगाया जायेगा।

Tax2win by Fisdom के सीईओ और सह-संस्थापक अभिषेक सोनी ने कहा, “सोशल मीडिया प्रभावित करने वालों को स्व-रोज़गार व्यक्ति माना जाता है, और उनका कराधान अन्य स्व-रोज़गार पेशेवरों के समान स्लैब का पालन करता है। इसलिए ट्विटर विज्ञापन राजस्व से भारतीयों को प्राप्त आय पर टैक्स लगाया जाएगा, और आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना अनिवार्य होगा।”

ट्विटर यूजर को अपने बैंक खातों में प्लेटफ़ॉर्म से धन प्राप्त करने के लिए स्ट्राइप खाता खोलना करना होगा। हालांकि यदि वे प्लेटफ़ॉर्म से एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपये से अधिक कमाते हैं, तो उन्हें जीएसटी कानून के तहत खुद को रजिस्टर करना होगा।