सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। विदेश यात्रा हो या नया घर खरीदने की खुशी, लोग अकसर ऐसी बातें सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि इस प्रकार की हर जानकारी पर इनकम टैक्स विभाग पैनी नजर रख रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर अधिकारी इन दिनों जानकारी जुटाने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हें टैक्स चोरों तक पहुंचने काफी मदद भी मिल रही है।
वैसे आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने आय से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी है। लेकिन आयकर अधिकारी मानते हैं कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी सार्वजनिक होती है। ऐसे में कोई यह दावा नहीं कर सकता है कि यह निजता का हनन है।
जानकार मानते हैं कि यह तरीका काफी कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि बहुत सारे लोग हैं, जो अपने खर्चों को कम करके दिखाते हैं, लेकिन उनके अकाउंट से काफी हद तक जानकारी मिल जाती है।