इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और खबरों में दावा किया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे फोन में से एक है। बताया जा रहा है कि वह फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड फोन इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस खबर को झूठा बताया है। वायरल हो रही खबर में नीता अंबानी के पास जो फोन होने की बात कही जा रही है, उसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 315 करोड़ रुपये बताई जाती है। हालांकि यह फोन 2014 में ही लॉन्च हुआ था। इस लिहाज से भी लगता नहीं कि 3 साल बाद भी कोई सिलेब्रिटी यह फोन इस्तेमाल करेगा। फिलहाल जो दुनिया का सबसे महंगा फोन बताया जा रहा है, उसकी कीमत करीब 110.5 मिलियन डॉलर (681 करोड़ रुपये) है। कंपनी ने इसके तीन वैरिएंट्स मार्केट में उतारे हैं। फॉल्कन सुपरनोवा 18के गोल्ड आईफोन पिंक डायमंड, फॉल्कन सुपरनोवा प्लेटिनम और फॉल्कन सुपर नोवा रोज गोल्ड।

गौरतलब है कि नीता अंबानी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वो आईपीएल में मुंबई इंडियन्स को चीयर करना हो या कंपनी के नए प्रॉडक्ट का उद्घाटन। वह एक कामयाब बिजनेसवुमेन भी हैं। मुकेश और नीता की शादी 1985 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। इस दंपति का घर दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में शामिल है। नीता लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल यह तो नहीं मालूम कि नीता अंबानी के पास कौन सा फोन है, लेकिन वायरल हो रही खबरों में फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड को उनका फोन बताया जा रहा था।

ये हैं इस फोन की खासियत: एशियानेटन्यूज के मुताबिक यह फोन साल 2014 में लॉन्च हुआ था और कंपनी इसे खास सिलेब्रिटीज के लिए बनाती है। यह फोन 24 कैरेट गोल्ड और पिंक गोल्ड से बना है। इस पर प्लेटिनम की कोटिंग है, जिससे यह फोन टूट नहीं सकता। इसके फोन के पीछे बड़ी पिंक डायमंड है। इस फोन को हैक भी नहीं किया जा सकता। अगर कोई इसे हैक करने की कोशिश करेगा तो तुरंत फोन के मालिक के पास मैसेज पहुंच जाएगा। 

ये है फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड: