अगर SUV कार के शौकीन हैं तो आपके लिए निसान मोटर इंडिया एक खास ऑफर दे रही है। आप 5 लाख रुपए से भी कम कीमत में निसान मोटर की कॉम्पैक्ट SUV Magnite कार को खरीद सकते हैं। ये ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक के लिए है। इसके बाद कॉम्पैक्ट SUV Magnite की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।
लॉन्चिंग के बाद तगड़ा रेस्पॉन्स: बीते 2 दिसंबर को कॉम्पैक्ट SUV Magnite की लॉन्चिंग हुई थी। लॉन्चिंग से महज 5 दिन के भीतर Magnite को 5 हजार बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी के मुताबिक 60 प्रतिशत से अधिक बुकिंग दो टॉप वैरिएंट एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम के लिए हुई है। Magnite के टॉप वैरिएंट की कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है।
11 हजार रुपए की टोकन मनी: निसान मोटर्स ने Magnite SUV की 11 हजार रुपए के टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू की है। बुकिंग के लिए आपको निसान इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nissan.in/vehicles/new/magnite.html पर जाना होगा। ये कार व्हाइट, रेड, सिल्वर, ब्राउन, ब्लैक जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
निसान ने सभी वैरियंट्स में डुअल फ्रंट एयरबैग्स दिए हैं। वहीं, इंजन की बात करें तो 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करता है। इसके टॉप वेरिएंट में टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। 95hp का पावर जनरेट करने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।
कंपनी के मुताबिक ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ मुहिम के तहत इस कार को भारत में भी बनाया गया है। हालांकि इसका डिजाइन जापान में तैयार किया गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान मुहिम की शुरुआत की थी। इस मुहिम के बाद कई कंपनियों ने प्रोडक्शन देश में ही करना शुरू कर दिया है।