गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत से देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लिवाली का जोर रहा। आटो और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 235.06 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 33,836.74 अंक पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 10,463.20 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

बीएसई का सेंसेक्स पिछले तीन सत्रों में 548.64 अंक चढ़ चुका है। इससे पहले यह 6 नवंबर को 33,731.19 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। निफ्टी इससे पहले तीन नवंबर को 10,452.50 अंक की ऊंचाई पर पहुंच चुका है। राजनीतिक रूप से काफी अहम गुजरात में और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होने से बाजार में यह धारणा बनी है कि अब सरकार और मजबूती के साथ सुधारों को आगे बढ़ा सकेगी।

चुनाव परिणाम के बाद मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में रुपया भी तीन माह से ज्यादा के उच्चस्तर 63.95 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार उत्साहित रहा। सेंसेक्स 143 अंक की छलांग लगाकर अपने सर्वोच्च स्तर के करीब पहुंच गया था। अमेरिका में कर सुधारों की प्रक्रिया आगे बढ़ने की उम्मीद से एशियाई बाजार भी सकारात्मक रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 143.22 अंक यानी 0.42 प्रतिशत मजबूत होकर 33,744.90 अंक पर पहुंच गया था।