मोदी सरकार ने मंगलवार को 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि मंगलवार रात से 500 और 1000 रुपए के नोट कागज का टुकड़ा हो जाएंगे। इसके बदले में 500 रुपए और 2000 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा। इन दोनों नए नोटों की भी तस्वीरें जारी की गई थीं, जिसके बाद लोगों में इनकी विशेषताओं को लेकर काफी चर्चा है। कई लोगों का कहना है कि इसमें एक स्पेशल चिप भी लगी है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। इनकी खूबियां इस तरह हैं।

1. 500 रुपए के नए नोट के पीछे लालकिला बना है, वहीं 2000 रुपए के नए नोट के पीछे मंगलयान को दर्शाया गया है

2. 500 रुपए के नए नोट के पीछे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी होगी। जिसमें महात्मा गांधी के चश्मे की पिक्चर लगी होगी। ठीक इसी प्रकार से 2000 रुपए के नोट में होगा।

3. 2000 रुपए के नए नोट में 2 अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा। 500 रुपए के नए नोट में 5 अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा।

4. 2000 रुपए के नए नोट में आगे की तरफ रिजर्व बैंक का वचन लिखा होगा और अशोक स्तंभ बना होगा। इसी तरह 500 रुपए के नोट में भी होगा।

5. इन नए नोटों की सीरीज को “महात्मा गांधी बैंक नोट” नाम दिया गया है।

वीडियो: 500 और 1000 के नोट बंद, क्या होगा इसका असर?

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ अहम फैसले का एलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात से 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की थी। लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जाकर नोट बदलवा सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते नें जमा करा सकता हैं। हालांकि नोट बदलने के लिए हर किसी को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा।