New Jobs Alert: आईटी सेक्टर में पिछले कुछ सालों में नौकरियों की बंपर कटौती हुई है। काफी समय से धीमी रफ्तार वाले आईटी सेक्टर के लोगों को नए साल में गुड न्यूज मिल सकती है। जी हां, एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि साल 2025 में नौकरियों की भरमार होगी और सबसे ज्यादा नई जॉब्स IT सेक्टर में ही क्रिएट होंगी। टैलेंट सॉल्यूशंस कंपनी NLB Services की नई रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की दूसरी छमाही से शुरु हुआ गुड न्यूज मिलने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2025 में आईडी इंडस्ट्री में 15 से 20 फीसदी तक नई वैकेंसी क्रिएट होंगी। जबि स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल्ड में 30 से 35 प्रतिशत तक डिमांड बढ़ सकती है। सबसे ज्यादा डिमांड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग स्किल वाले लोगों की होगी।

बाप रे बाप! गुरुग्राम में किसने खरीद लिया 190 करोड़ का फ्लैट? जानें कौन हैं घर के मालिक ऋषि पारती, करते हैं क्या काम

AI एक्सपर्ट्स की खूब होगी डिमांड

बता दें कि पिछले दो साल AI (Artificial Intelligence), मशीन लर्निंग और क्लाउज जैसी नई टेक्नोलॉजीज का रहा है। कभी इनके चलते नौकरियों पर खतरा तो कभी इनसे नई नौकरियों के सृजन होने की खबरें आई हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि मशीन लर्निंग और AI जैसी नई टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ेगी। इसके अलावा नए साल में इन नई तकनीक के चलते परफॉर्मेंस भी बेहतर होने की कोशिश की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेशर्स के लिए साल 2025 एक सुनहरा समय हो सकता है क्योंकि नई टेक्नोलॉजीज पर कंपनियों की निर्भरता बढ़ रही है। इसलिए जिन लोगों के पास इन नई टेक्नोलॉजीज में विशेषज्ञता होगी, उनके नई नौकरी पाने के मौके बढ़ेंगे।

कौन है दुनिया का सबसे रईस क्रिकेटर? नेट वर्थ 70000 करोड़, आसपास भी नहीं कोहली और धोनी, जानें कहां से तगड़ी कमाई

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रिक्रूटमेंट के साथ ही स्किल डिवेलपमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी के हिसाब से ट्रेनिंग देने में जमकर निवेश कर रही है।

आईटी सेक्टर में भारत का प्रभुत्व

आईटी सेक्टर में नौकरियों की खबर निश्चित तौर पर भारत के लिए राहत की बात है। संगठित क्षेत्र में व्हाइट कॉलर जॉब्स देने में भारत के लिए आईटी सबसे बड़ा सेक्टर है। कोविड के दौरान 2020-21 में आई मंदी के चलते आईटी कंपनियों से बड़ी कंपनियों को नौकरियों से निकाला गया था।

अब साल 2025 आते-आते इन हालातों के बेहतर होने की उम्मीद है और अनुमान लगाया जा रहा है कि लेऑफ की रफ्तार कम होगी और नई नौकरियां बड़ेंगी।