भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नजीब शाह को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बुधवार को शाह को सीबीईसी का चेयरमैन नियुक्ति किए जाने को मंजूरी दे दी।
भारतीय राजस्व सेवा के 1979 बैच के अधिकारी इस साल मई से बोर्ड के सदस्य हैं। शाह का कार्यकाल 11 मार्च 2017 तक होगा। उसी समय वे सेवानिवृत्त होंगे।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें
