Invest 5000 Rs every month to make 1 crore fund Through SIP: नौकरीपेशा लोगों के लिए रिटायरमेंट के बाद एक बड़ा कॉर्पस (फंड) इकट्ठा करना समझदारीभरा फैसला होता है। टैक्स बचाने के लिए की जाने वाली छोटी-छोटी सेविंग्स स्कीम (Small Savings Scheme) के जरिए आप फंड तो इकट्ठा कर सकते हैं लेकिन इसमें उतना रिटर्न नहीं मिलता जो रिटायरमेंट के बाद आपकी सभी जरूरतों को बिना टेंशन पूरा कर सके। अगर आप एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन (Investment Option) ढूंढ रहे हैं जिसमें हर महीने बहुत ज्यादा निवेश करने की जरूरत ना हो लेकिन रिटर्न इतना बेहतर हो कि आपके पास एक बड़ा फंड इकट्ठा हो सके। 

SIP (Systematic Investment Plan) एक ऐसा ही ऑप्शन है जिसमें लॉन्ग टर्म निवेश के साथ आप अपने या अपने बच्चों के भविष्य के लिए एक बड़ा फंड बना सकते हैं। इसके अलावा यह शेयर मार्केट (Share Market) की तुलना में ज्यादा सेफ भी हैं। SIP में निवेशकों को एकमुश्त निवेश करने की जगह हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में डालने की सुविधा मिलती है। यानी आपका पैसा एक साथ ब्लॉक नहीं होता और आप समय-समय पर आप अपने रिटर्न, फंड के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं। 

NSC Latest Rate: SBI, HDFC सहित इन बैंकों की एफडी से एनएससी पर ज्यादा रिटर्न, 10 लाख जमा करेंगे तो कितना होगा फायदा

5000 रुपये से करें शुरुआत

क्या आपको पता है कि अगर आप समझदारी से एक बढ़िया SIP में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये तक फंड बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ऐसा तभी होगा जब आपकी SIP कम से कम 18 से 20 फीसदी का रिटर्न दे। आज हम आपको ऐसे ही कुछ SIP ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिनमें हर महीने आप 500 रुपये निवेश करके 1 करोड़ तक फंड बना सकते हैं।

सुंदरम मिड कैप फंड (Sundaram Mid Cap Fund)

अप्रैल 2024 तक सुंदरम मिड कैप फंड 10,732 करोड़ रुपये का मैनेज कर रहा था। इन स्कीम का मैनेजमेंट S. भारत के पास है। इस फंड को Nifty Mid Cap 150-TRI के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है। सुंदरम मिड कैप फंड की टॉप पांच स्टॉक होल्डिंग्स में कमिंस इंडिया, फेडरल बैंक, कल्याण ज्वैलर्स, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और ट्रेंट शामिल हैं।

Budget 2024 Income Tax Expectations: बजट में सैलरीड टैक्सपेयर्स को FM निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्मीदें, क्या इस बार इनकम टैक्स का बोझ होगा कम?

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)

30 अप्रैल 2024 तक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड कुल 26,821 करोड़ रुपये के MUM का मैनेजमेंट कर रहा था। इस फंड को रूपेश पटेल मैनेज करते हैं। इसे भी निफ्टी मिडकैप 150- टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है। Nippon India Growth Fund के टॉप 5 स्टॉक होल्डिंग्स की बात करें तो इनमें पावर फाइनेंश कॉर्पोरेशन, वोल्टास, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स और वरुण बेवरेजेज शामिल हैं। 

ICICI Pru Technology Fund (आईसीआईसीआई प्रू टेक्नोलॉजी फंड)

ICICI Pru Technology Fund (आईसीआईसीआई प्रू टेक्नोलॉजी फंड) की बात करें तो इस SIP में निवेश करने वाले लोग करोड़पति बन चुके हैं। जी हां, जिन लोगों ने इस एसआईपी में हर महीने 5000 रुपये 20 साल के लिए डाले थे उनके पास डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास फंड इकट्ठा हो चुका है। अभी तक यह SIP  23.25 फीसदी CGR रिटर्न दे चुका है।

हाई रिटर्न ऑफर करने वाली दूसरी SIP (5 साल का रिटर्न)

Quant एक्टिव फंड
SBI कंजम्‍पशन अपॉर्च्‍युनिटी फंड

HDFC चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड: 18.1% सालाना
Tata यंग सिटीजेंस फंड : 18.1% सालाना
UTI चिल्ड्रेंस इक्विटी फंड: 17.1% सालाना
ABSL बाल भविष्य योजना : 13.2% सालाना
AXIS चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड: 13% सालाना
LIC MF चिल्ड्रेंस गिफ्ट फंड : 12.8% सालाना
SBI मैग्नम चिल्ड्रेंस बेनेफिट फंड : 11.9% सालाना

(Disclaimer: हमने यहां सिर्फ इक्विटी फंड और उसके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है।यह जानकारी फंड के प्रदर्शन के आधार पर है, ना कि निवेश की सलाह. निवेश करना है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)