नई दिल्ली। म्यूचुअल फंडों ने सितंबर में बांड बाजार में 23,000 करोड़ रुपए का भारीभरकम निवेश किया है। इस तरह साल की शुरुआत के बाद से उनका कुल निवेश 5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
इसकी तुलना में विदेशी निवेशकों ने 2014 में अभी तक 1.19 लाख करोड़ रुपए का भारीभरकम निवेश किया है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार रिण बाजार में म्यूचुअल फंडों का शुद्ध निवेश सितंबर में 23,416 करोड़ रुपए रहा। इस तरह बांड बाजार में उनका निवेश इस साल 4,89,467 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वर्ष 2013 में म्यूचुअल फंडों ने बांड बाजार में शुद्ध रूप से 5.12 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था।
उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार के नए सुधार एजेंडा, भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार व ऊंची ब्याज दर आदि कारणों से निवेश बढ़ा है। म्यूचुअल फंड निवेशकों से धन जुटाकर उनका शेयरों में निवेश करते हैं। पिछले महीने म्यूचुअल फंडों ने शेयर बाजारों में 4,200 करोड़ रुपए का निवेश किया।