रूस यूक्रेन युद्ध और कच्चे तेल के महंगे होने के कारण शेयर मार्केट में पिछले कुछ महीनों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। इस बिकवाली में शेयर बाजार में कुछ शेयर तो 50 से 60 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। दूसरी तरफ बाजार में कुछ ऐसे चुनिंदा शेयर है जिन्होंने निवेशकों को इस दौरान मुनाफा कमा कर दिया है। टाइन एग्रो (Tine Agro) एक ऐसा ही शेयर है जिसने गिरावट में ना कि निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दिया है बल्कि मल्टीबैगर भी साबित हुआ है। शेयर में बीते 1 हफ्ते से एक के बाद एक अपर सर्किट देखने को मिले हैं जबकि इस दौरान शेयर बाजार में गिरावट का माहौल था।

685 फीसदी का रिटर्न: इस साल एक जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर का भाव 7.14 रुपए था जो 7 मार्च तक चढ़कर 56.05 रुपए पर चढ़ गया है इस तरह से 2022 की शुरुआत से अब तक निवेशकों को 685 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक महीने पहले की बता करें तो 8 फरवरी को शेयर का भाव 23.75 रुपए था जो बढ़कर 7 मार्च 56.07 रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 136 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो इस शेयर में लगातार अपर सर्किट देखने को मिले हैं।

निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में एक जनवरी को 1 लाख रुपए लगाए होते तो निवेश की रकम 6.85 लाख रुपए हो चुका होता। अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो निवेश 1.36 लाख रुपए हो चुका होता। इसके अलावा अगर किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस शेयर में 1 लाख लगाए होते तो निवेश 1.21 लाख रुपए हो गए होते।

कंपनी की प्रोफाइल: टाइन एग्रो एक टेक्सटाइल कंपनी है। इसका बाजार पूंजीकरण 31 करोड़ रुपए है। दिसंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक कंपनी की आय 4.49 करोड़ रुपए और मुनाफा 0.51 करोड़ रुपए था।

शेयर बाजार में गिरावट: बीते एक महीने में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य सूचकांक निफ़्टी50 में 1,403 अंक और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 4,965 अंक की गिरावट हुई है।