शेयर बाजार में भले ही कोविड के बाद या दौरान कुछ शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया हो, लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी शेयर हैं, जिन्‍होंने थोड़ अधिक समय यानी करीब 10 साल के निवेश पर छप्‍पर फाड़ कमाई कराई है। टाटा ग्रुप की कंपनी का एक ऐसा ही शेयर है, जिसने निवेशकों की खूब झोली भरी है। इस शेयर ने 10 साल में रकम को 63 गुना तक बढ़ा दिया है। इसका मलतब है कि अगर कोई निवेशक 10 साल से अभी तक इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाकर निवेशित है तो उसे वर्तमान समय में 63 लाख रुपए मिलेंगे।

यह टाटा ग्रुप कंपनी का शेयर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi share) का है। यह शेयर दुर्लभ आईटी शेयरों में से एक हैं, जिसने रूस-यूक्रेन युद्ध क्राइसिस के बाद शेयर बाजार में मजबूत रिटर्न दिया है। यह पिछले कुछ वर्षों में भारतीय शेयर बाजार द्वारा उत्पादित मल्टीबैगर शेयरों में से एक है। Tata Elxsi के शेयर की कीमत करीब 5895 रुपए से बढ़कर 7710 रुपए के स्तर तक पहुंच गई है। 2022 में इसने लगभग 30 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

टाटा एलेक्सी के शेयर का अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास रहा है। पिछले 20 वर्षों में टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत लगभग 62.10 रुपए के स्तर से बढ़कर 7710 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है, जिससे इन दो दशकों के समय में CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) लगभग 27 प्रतिशत हो चुका है।

टाटा एलेक्सी स्‍टॉक की हिस्‍ट्री
टाटा एलेक्सी के शेयर एक महीने में करीब 8 फीसदी गिर गए हैं। वहीं YTD समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए हैं। पिछले छह महीनों में टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत 6312 रुपए बढ़कर 7710 के स्तर पर पहुंच गई है, जो इस अवधि में लगभग 20 प्रतिशत की छलांग लगा चुकी है। पिछले एक साल में, यह स्टॉक लगभग 4370 रुपए से 7710 रुपए के स्तर तक पहुंचा है, इस अवधि में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पिछले 5 वर्षों में टाटा एलेक्सी के शेयर की कीमत 855 थी, जिसने इस अवधि के दौरान 800 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

वहीं प‍िछले 10 वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 122 रुपए से बढ़कर 7710 रुपए पर पहुंचा है, जिसने इस समय के दौरान 6200 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है और इस दौरान इसने 51 प्रतिशत सीएजीआर दिया है। इसी तरह, पिछले 20 साल में टाटा एलेक्सी के शेयर करीब 12,300 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और 27 प्रतिशत CAGR दिया है।

कितनी हुई कमाई?
शेयर प्राइज हिस्‍ट्री पर गणना की जाए तो अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे आज 63 गुना रकम यानी कि 63 लाख रुपए मिलते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसे करीब 1.25 करोड़ रुपए मिल जाते।