यूक्रेन रूस युद्ध के कारण शेयर बाजार में फिलहाल गिरावट का दौर चल रहा है। जो छोटी अवधि के निवेशकों को जरूर परेशान कर रही है। लेकिन लंबी अवधि के निवेशक अभी भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर ने जिसने लंबी अवधि में निवेशकों के कुछ लाख को करोड़ों मे बदल दिया। इस शेयर का नाम है आयशर मोटर्स लिमिटेड। इस शेयर का भाव 20 साल पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 8 मार्च 2002 को 4.85 रुपए था जो 1 मार्च 2022 को चढ़कर 2586 रुपए पर पहुंच गया।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री : पिछले कुछ साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं रहे। जिसका प्रभाव इस शेयर पर भी देखने को मिला है। दूसरी तरफ कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण शेयर ने कुछ समय से खास रिटर्न दिया है। एक साल की बता करे तो एनएसई पर 1 मार्च 2021 को शेयर का भाव 2556 रुपए था जो 1 मार्च 2022 को चढ़कर 2586 रुपए पहुंच गया। इस तरह देखें तो शेयर ने पिछले एक साल में 1 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 5 साल पहले शेयर का भाव 1 मार्च 2017 को एनएसई पर 2308 रुपए था जो 1 मार्च 2022 को चढ़कर 2586 रुपए पहुंच गया। इस तरह शेयर ने पिछले 5 साल ने 12 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पिछले 10 साल में शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कमा कर दिया है। मार्च 2012 शेयर का भाव करीब 160 रुपए था जो मार्च 2022 को 2586 रुपए पहुंच गया है। इस तरह देखे तो शेयर में इस अवधि के दौरान 1600 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि 20 साल पहले 8 मार्च 2002 को शेयर का भाव 4.85 रुपए था जो मार्च 2022 को 2586 रुपए पहुंच गया। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को 533 गुना का बंपर रिटर्न दिया है। इस तरह आयशर मोटर्स एक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है।
निवेश पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा तो उसका निवेश 5.33 करोड़ रुपए का हो गया। यदि किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसकी राशि 1.6 करोड़ रुपए हो गई।