शेयर बाजार ने पिछले 2 साल में कोरोना महामारी के बाद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस तेजी के बाजार में कई शेयरों ने निवेशकों को जमकर मालामाल किया। आज हम एक ऐसे ही शेयर की बात करने जा रहे हैं जिसने पिछले 2 साल के दौरान निवेशकों को 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का नाम है टाटा एलेक्सी। यह टाटा ग्रुप की टेक्नोलॉजी कंपनी है।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री: यदि पिछले 2 साल की बात करें तो 20 मार्च 2020 को शेयर का एनएसई पर 598.60 रुपए पर बंद हुआ था। जो 10 मार्च 2022 को एनएसई पर 7004 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है। इस तरह शेयर ने निवेशकों को करीब 1070 फीसदी यानी करीब 10.7 गुना का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं एक साल पहले 12 मार्च 2021 को शेयर का भाव एनएसई पर 2727 रुपए प्रति शेयर था जो 10 मार्च को एनएसई पर चढ़कर 7004 रुपए पर बंद हुआ इस दौरान शेयर निवेशकों को 156 फीसदी का रिटर्न दिया।
छह महीने पहले 13 सितंबर 2021 को एनएसई पर शेयर का भाव 5009 रुपए था जो 10 मार्च 2022 को चढ़कर 7004 रुपए पर पहुंच गया इस बीच शेयर ने निवेशकों को करीब 39.82 फीसदी का रिटर्न दिया जबकि 1 जनवरी 2022 से अब तक शेयर ने निवेशकों को 18.84 फीसदी का रिटर्न दिया है।
निवेश पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में करीब 2 साल पहले एक लाख रुपए लगाए होते तो आज निवेश की राशि पर करीब 11 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता। यदि किसी निवेशक ने 1 साल पहले शेयर में एक लाख का निवेश किया होता तो निवेश की रकम पर करीब 1.5 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता। इसके अलावा अगर किसी निवेशक नहीं 6 महीने पहले ही इस शेयर में निवेश किया होता तो उसे अपने निवेश पर करीब 39 हजार रुपए का फायदा हुआ होता।
कंपनी की प्रोफाइल: टाटा एलेक्सी की वेबसाइट के अनुसार कंपनी आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), क्लॉड मोबिलिटी, विजुअल रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में का कार्य करती है। एनएसई आंकड़ों के अनुसार दिसंबर कंपनी को करीब 151 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
