शेयर मार्केट में पिछले 2 साल के दौरान बड़ी तेजी देखने को मिली है। इस दौरान शेयर मार्केट में निवेशकों को कई मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं जिसमें निवेशकों ने बंपर रिटर्न कमाया है। ऐसा ही एक शेयर है फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड जिसने निवेशकों को पिछले दो साल के दौरान 468 फीसदी का रिटर्न का दिया है। जो इसे एक मल्टीबैगर स्टॉक बनाता है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री: फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रदर्शन की बात करें तो हफ्तेभर पहले एनएसई पर शेयर का भाव 126.80 रुपए था जो 24 मार्च को बाजार बंद होने तक 133.80 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को करीब 5.52 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने की बात करें तो 25 फरवरी को शेयर का भाव 125.70 रुपए प्रति शेयर था जो 24 मार्च को चढ़कर 133.80 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया है इस तरह शेयर ने निवेशकों को करीब 6.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पिछले 6 महीनों में शेयर बाजार में मंदी का माहौल रहा है जिसका असर इस शेयर पर भी पड़ा है 27 सितंबर 2021 को शेयर का भाव 195.20 रुपए था जो 24 मार्च 2022 को गिरकर 133.80 रुपए पर आ गया। इस दौरान शेयर में निवेशकों को करीब 31 फीसदी का घाटा हुआ। पिछले 1 साल में शेयर ने निवेशकों को 21.8 फीसदी का रिटर्न दिया है। 2 साल पहले शेयर का भाव 27 मार्च 2020 को 27.45 रुपए था जो 24 मार्च 2022 को चढ़कर 133.80 रुपए पहुंच गया। इस दौरान शेयर ने निवेशकों को करीब 368 फीसदी का रिटर्न दिया।
निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 2 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका निवेश 4.68 लाख रुपए का हो चुका होता। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस शेयर मे एक लाख रुपए लगाए होते तो उसका निवेश 1.2 लाख रुपए का हो चुका होता। यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी रकम 70 हजार रह गई होती।
कंपनी की प्रोफाइल: फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड एक मिड कैप कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 9 हजार करोड़ रुपए है। कंपनी टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कार्य कर करती है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार दिसंबर तिमाही में 135 करोड़ का मुनाफा हुआ था।