रिलयांस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेवटर्थ बीते 9 महीने में हर दिन 2620 करोड़ रुपये बढ़ी है। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक मार्च 2019 में अंबानी की नेट वर्थ 50 बिलियन डॉलर थी जो कि 3.656 लाख करोड़ रुपए के बराबर है। 6 दिसंबर तक उनकी नेट वर्थ 59.9 बिलियन दर्ज की गई है। इसका मतलब यह है कि अंबानी ने अपनी नेट वर्थ में हर महीने (अप्रैल से नवंबर) तक 1.2 बिलियन डॉलर का इजाफा किया। इस रकम को अगर भारतीय रुपए में तब्दील किया जाए तो यह 2620 करोड़ रुपये प्रतिमाह बनती है।
अंबानी की नेट वर्थ पिछले 9 साल में दोगुनी हो गई है। मार्च 2010 में उनकी नेट वर्थ 29 बिलियन डॉलर थी। 2010 के बाद उनकी नेट वर्थ में 2014 तक गिरावट दर्ज की गई। 2014 में यह 18.6 बिलियन डॉलर दर्ज की गई थी। इसके बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी होती गई जो 2019 में 50 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई।
फोर्ब्स मैगजीन ने हाल में भारत के 100 सबसे रईस लोगों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें एकबार फिर मुकेश अंबानी बाजी मार ले गए थे। मुकेश अंबानी लगातार 11वीं बार पहले नंबर पर रहे लेकिन उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की इस मामले में रैंक ऊपर जाने के बजाय नीचे चली गई। वहीं ग्लोबल स्तर मुकेश अंबानी 59.9 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं।
बता दें कि बीते महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बनी है। बीएसई पर रिलायंस के शेयर में 0.7% तेजी आने से वैल्यूएशन में 5 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ जो कि 9 लाख 95 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारत में तमाम औद्योगिक कंपनियों में मुकेश अंबानी की कंपनी टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।