Mukesh Ambani relative Ajay Piramal: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिश्तेदार अजय पीरामल ( Ajay Piramal) की कंपनी को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, पीरामल समूह ने बताया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज संकट से जूझ रहे दीवान हाउसिंग फाइनेंस (DHFL) के लिए उसके समाधान प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

समाधान प्रस्ताव को कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) पहले ही मंजूरी दे चुकी है। सीओसी ने पीरामल समूह की कंपनी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की समाधान योजना को पिछले महीने मंजूरी दी थी। आपको बता दें कि पीरामल समूह के मुखिया अजय पीरामल ( Ajay Piramal) हैं, जो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के समधी भी हैं। अजय पीरामल (Ajay Piramal) के बेटे आनंद की शादी ईशा अंबानी (Isha ambani) से हुई है। ईशा, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की इकलौती बेटी हैं।

DHFL को बड़ा घाटा: पिछले हफ्ते DHFL ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही दौरान 13,095.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा होने की बात बताई थी। जुलाई 2019 में कंपनी पर बैंकों का 83,873 करोड़ रुपये का बकाया था। इसमें 10,083 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा बकाया भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का है। मार्च 2020 में कंपनी की परिसम्पत्तियां 79,800 करोड़ रुपये थी। इसमें से 63 प्रतिशत एनपीए हो चुकी थीं।

अजय पीरामल (Ajay Piramal) की संपत्ति: अजय पीरामल ( Ajay Piramal) की संपत्ति 3.6 बिलियन डॉलर है। वह भारतीय अमीरों की सूची में 50वें स्थान पर हैं।

अजय पीरामल ( Ajay Piramal) के समधी यानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति की बात करें तो करीब 81 बिलियन डॉलर के स्तर पर है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अमीरों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं।