मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अबुधाबी पेट्रोरसायन केन्द्र में निवेश के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेल से लेकर दूरसंचार सेवाएं देने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी की परियोजना में शामिल होगी।
क्या कहा कंपनी ने: रिलायंस ने कहा, ‘‘अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) ने रिलायंस के रुवाइस, अबुधाबी में टीएजेडआईजेड में एक नए विश्व-स्तरीय क्लोर क्षार, एथिलीन डाइक्लोराइड और पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) उत्पादन सुविधा में शामिल होने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।’’ हालांकि, समझौते की रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
जानकारी के मुताबिक यह समझौता महत्वपूर्ण औद्योगिक कच्चे माल की बढ़ती मांग को भुनाने और वैश्विक औद्योगिक, ऊर्जा प्रमुख के रूप में एडीएनओसी और रिलायंस की ताकत को मजबूत करने में मदद करेगा।
रिलायंस के शेयर ने पकड़ी रफ्तार: इस बीच, शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में रौनक देखने को मिली है। कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर भाव 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। रिलायंस के शेयर भाव में रुपये के हिसाब से 23.70 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, शेयर का भाव 2110.90 रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी का मार्केट कैपिटल 13,38,193 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बोर्ड मीटिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर भाव में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, मार्केट कैपिटल को भी बड़ा नुकसान हुआ था। हालांकि, अब एक बार फिर से शेयर में बढ़त के बाद निवेशकों को उम्मीदें बढ़ गई हैं।