Anant Radhika Post Wedding Function in Stoke Park: भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी देश ही नहीं दुनियाभर में सुर्खियां बनी। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 12 जुलाई को आयोजित इस शादी में मशहूर नेता, अभिनेता, कारोबारी, खिलाड़ी, इन्फ्लुएंसर और मीडया जगत समेत हजारों दिग्गजों ने हिस्सा लिया। इससे पहले मार्च में गुजरात के जामनगर में अंबानी फैमिली (Ambani Family) ने तीन दिन प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किया था जिस पर करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च आया था। वहीं शादी में करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया। अब खबरें आ रही हैं कि अनंत-राधिका के पोस्ट-वेडिंग फंक्शन की तैयारी चल रही है और जो लंदन के स्टोक पार्क (Stoke Park) होटल में होगा।
Forbes के मुताबिक स्टोक पार्क होटल अपने आप में 1000 साल से भी ज्यादा पुराना इतिहास समेटे हुआ है। क्रीम कलर में बने इस घर का नाता ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) से रहा है। इसे सबसे पहले सर एडवर्ड कोक ने खरीदा था जो इंग्लैंड के पहले लॉर्ड चीफ जस्टिस और सेलिब्रिटी लॉयर थे। इसके बाद एक प्रतिष्ठित अमरीकी परिवार Penns ने इसे 1760 में खरीद लिया। और 1775 तक थॉमस पेन इस घर में अपनी मृत्यु तक रहे। और 1988 में ब्रिटेन के शाही परिवार ने इसे खरीद लिया और वो रंग-रूप दिया जिसे आज हम तस्वीरों में देखते हैं।

लंदन स्थित स्टोक पार्क होटल को मुकेश अंबानी ने 2021 में खरीदा था। खबरों के मुताबिक, इस कंट्री क्लब को रिलायंस के मालिक अंबानी ने 592 करोड़ रुपये पर लीज पर लिया था। यह पार्क ब्रिटेन में इंटरनेशनल ग्रुप का पहला कंट्री क्लब था। लंदन का यह स्टोक पार्क होटल कई मायनों में बेहद खास है और शायद यही वजह है कि अंबानी परिवार ने अपनी इस प्रॉपर्टी को शादी के जश्न के लिए चुना है। आज हम आपको बताएंगे इस होटल की खासियत के बारे में…
1000 साल पुराना है स्टोक पार्क
आपको बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बकिंघमशायर के स्टोक पोज में बना यह होटल करीब 900 साल पुराना है। साल 1908 तक यह होटल एक प्राइवेट रेजिडेंशियल एरिया था जिसे निक ‘पा’ लेन जैक्सन ने खरीदा था। वह Stoke Park को ब्रिटेन का पहला कंट्री क्लब बनाना चाहते थे।

मुकेश अंबानी ने स्टोक पार्क के लिए चुकाए 592 करोड़
2021 में जब मुकेश अंबानी ने इस होटल को खरीदा था तब आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी के लिए रिलायंस के चेयरमैन ने भारी भरकम रकम चुकाई थी। GQ India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी ने इस होटल को 592 करोड़ रुपये में खरीदा था।
14 एकड़ का प्राइवेट गार्डन
जानकारी के मुताबिक, 300 एकड़ में बने स्टोक पार्क में कुल 49 बेडरूम, 27-गोल्फ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट है। सबसे खास बात है कि इस होटल में 14 एकड़ बड़ा प्राइवेट गार्डन। इमें तीन रेस्तरां, बार और लॉन्ज, एक अवॉर्ड-विनिंग स्पा, इनडोर स्विमिंग पूल और एक आउटडोर हॉट टब है। 4000 स्क्वायर फीट में फैला जिम है।

जेम्स बॉन्ड सीरीज की शूटिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की दो फिल्मों की शूटिंग स्टोक पार्क होटल में हो चुकी है। साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म गोल्डफिंगर और 1997 में आई टुमॉरो नेवज डाइज़ की शूटिंग इसी होटल में हुई है।
कहा जाता है कि गोल्फपार्क में शूट किये गए गोल्फ सीन को फिल्मी जगत के सबसे सुंदर गोल्फ सीन में से एक माना जाता है। वहीं, 2001 में आई फिल्म ब्रिजेट जोन्स डायरी के कुछ सीन भी यहीं फिल्माए गए हैं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद ब्रिटिश रॉयल फैमिली ड्रामा ‘द क्राउन’ की शूटिंग भी Stoke Park में ही हुई है।
