मुकेश अंबानी अब दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक करीब 75 अरब डॉलर की दौलत के साथ वह दिग्गज अमेरिकी निवेशक वॉरेन बफे, टेस्ला के मुखिया एलन मस्क और लैरी एलिसन से ज्यादा अमीर हो गए हैं। इससे पहले 14 जुलाई को वह दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स हो गए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में भी जोरदार उछाल दर्ज की गई है। फिलहाल रिलायंस का शेयर 2,000 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है। यह पहला मौका है, जब रिलायंस के शेयर ने इतनी ऊंचाई हासिल की है। यही नहीं कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 12,70,480 करोड़ रुपये हो गया है।

दुनिया के अमीरों की मौजूदा लिस्ट की बात करें तो मुकेश अंबानी से आगे मार्क जुकरबर्ग हैं, जो चौथे नंबर पर हैं। अंबानी के मुकाबले उनकी संपत्ति करीब 14 अरब डॉलर अधिक है। वह 89 अरब डॉलर की संपदा के मालिक हैं। इसके अलावा अमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस 185.5 अरब डॉलर के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर 113.2 अरब डॉलर की पूंजी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के चीफ बिल गेट्स हैं। हालांकि पहले और दूसरे नंबर के बीच 72 अरब डॉलर का अंतर है।

अंबानी के बाद 72.7 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफेट छठे नंबर पर, लैरी एलिसन सातवें, एलन मस्क आठवें, स्टीव बाल्मर नौवें और लैरी पेज दसवें नंबर पर हैं। लैरी पेज की कुल संपत्ति 69.4 अरब डॉलर है। मुकेश अंबानी की दौलत में बीते तीन महीनों में तेजी से इजाफा होने की वजह उनकी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को दुनिया भर से मिला निवेश है। गूगल, फेसबुक, विस्टा, जनरल अटलांटिक समेत दुनिया भर की कई दिग्गज टेक कंपनियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। रिलायंस जियो को अब तक 14 कंपनियों से करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल हो चुका है।