दुनिया के 5वें और भारत समेत एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने अमेरिका की स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की डिग्री के लिए एडमिशन लिया था। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि बीते दिनों में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तेजी से आगे बढ़े मुकेश अंबानी ने इसी यूनिवर्सिटी से ही निकले कुछ पूर्व छात्रों को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इनमें गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सेर्गे ब्रिन शामिल हैं। दरअसल इस यूनिवर्सिटी से निकले कई स्टूडेंट्स ने दुनिया में अपने क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है। हालांकि यहां हम सिर्फ कारोबारियों की ही बात करने वाले हैं। आइए जानते हैं, इस यूनिवर्सिटी से निकले हैं कितने दिग्गज कारोबारी…
एमबीए की डिग्री छोड़ लौटे थे मुकेश अंबानी: मुंबई के हिल ग्रैंजे स्कूल से हाई स्कूल करने वाले मुकेश अंबानी ने माटुंगा के इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। इसके बाद मुकेश अंबानी ने एमबीए की डिग्री लेने के लिए स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी का रुख किया था। लेकिन वह बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़कर लौट आए। मुकेश अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी की रिलायंस को खड़ा करने में मदद करने के लिए वापस आए थे। फिलहाल मुकेश अंबानी 77.2 अरब डॉलर की दौलत के साथ फोर्ब्स लिस्ट में दुनिया के अमीरों में 5वें नंबर पर हैं।
गूगल के फाउंडर लैरी पेज: लंबे समय तक गूगल के सीईओ रहे और कंपनी के संस्थापक लैरी पेज ने स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में ही ग्रैजुएशन की डिग्री के लिए दाखिला लिया था। हालांकि लैरी पेज ने बीच में पढ़ाई छोड़कर कारोबारी दुनिया में कदम रख दिया था। 3 दिसंबर, 2019 को लैरी पेज ने गूगल के सीईओ का पद छोड़ था। दुनिया के अमीरों की सूची में फिलहाल वह 10वें नंबर पर हैं।
अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर सेर्गे ब्रिन: यूनिवर्सिटी के ही एक और छात्र लैरी पेज के साथ मिलकर गूगल की स्थापना करने वाले सेर्गे ब्रिन ने स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। फिलहाल सेर्गे ब्रिन गूगल एक्स का काम देखते हैं, जो कंपनी का सीक्रेट और रिस्की वेंचर्स पर फोकस करता है। फिलहाल सेर्गे ब्रिन दुनिया के अमीरों में 11वें नंबर पर हैं।
मैरिसा मेयर ने भी की थी स्टैनफर्ड से पढ़ाई: याहू की सीईओ रह चुकीं मैरिसा मेयर ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की है। वह यूनिवर्सिटी में प्री-मेडिकल स्टूडेंट थीं। 2017 में ही उन्होंने याहू के सीईओ के पद से इस्तीफा दिया था।
नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हास्टिंग्स: कोरोना काल में तेजी से ग्रोथ हासिल कर रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सीईओ और को-फाउंडर रीड हास्टिंग्स भी स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने 1988 में कम्प्यूटर साइंस में मास्टर्स की डिग्री इस यूनिवर्सिटी से ही हासिल की थी।
टॉप 10 अमीरों में स्टीव बॉलमर: माइक्रोसॉफ्ट के 14 साल तक सीईओ रहे और निवेशक स्टीव बॉलमर ने भी स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की डिग्री के लिए दाखिल लिया था। हालांकि उन्होंने भी मुकेश अंबानी की तरह ही बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी। फिलहाल वह दुनिया के अमीरों की फोर्ब्स की लिस्ट में 9वें नंबर है।
