Mrs Bectors Food Specialities IPO allotment status: मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलटीज के इनीशल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ने इस साल के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह कंपनी बिस्किट और ब्रेड बनाती है। 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक के सब्सक्रिप्शन पीरियड में ऑफर किए गए 1.32 करोड़ के शेयर की तुलना में 198.2 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है। इसने बर्गर किंग इंडिया को भी पीछे छोड़ दिया है। इसका प्राइस बैंड 286-288 रुपया प्रति शेयर फिक्स किया गया था।
मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलटीज IPO को 262.10 करोड़ रुपये की बिड मिली जबकि कुल 1.32 करोड़ के ही आईपीओ जारी किए गए थे। यह डेटा नैशल स्टॉक एक्सचेंज के पास मौजूद है। इसके शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर को निर्धारित सीमा से 176.85 गुना, नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर को 620.86 गुना और रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर को 29.33 गुना ज्यादा अलॉट किए गए। वहीं कर्मचारियों के हिस्से वाले शेयर को भी 45.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।
यह कंपनी ‘मिसेज बेक्टर्स क्रीमिया’ ब्रैंड नेम से बिस्किट और सॉस बेचती है। वहीं बेकरी प्रोडक्ट ‘इंग्लिश अवन’ ब्रैंड नेम के साथ मार्केट में बिकते हैं। अब निवेशक मिसेज बेक्टर्स के शेयर अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार 22 दिसंबर को बिस्किट, ब्रेड और सॉस निर्माताओं का अलॉटमेंट घोषित किया जा सकता है। अगर आपने भी इसके आईपीओ के लिए अप्लाइ किया है तो कुछ इस तरह से स्टेटस देख सकते हैं।
- रजिस्ट्रार ऑफ द IPO की वेबसाइट पर अलॉटमेंट का स्टेटस डाला जाएगा। इसके लिए आपको https://bit.ly/33Th7LK लिंक पर जाना होगा। ऐप्लिकेंट्स को ड्रॉपडाउन मेन्यू में ‘मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलटीज IPO’ सिलेक्ट करना होगा। इके बाद अपना PAN, ऐप्लिकेशन नंबर या फिर डीपी क्लाइंट आईडी डालनी होगी। अलॉटमेंट का स्टेटस देखने के लिए सर्च करना होगा।
- रजिस्ट्रार की वेबसाइट के अलावा ऐप्लिकेंट बीएसई की वेबसाइट https://bit.ly/2lwn4a4 पर जाना होगा। इसके बाद इशू टाइप में इक्विटी चुनना होगा। इसके बाद मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलटीज लिमिटेड को ड्रॉप डाउन मेन्यू में चुनना होगा। अपना ऐप्लिकेशन नंबर या फिर PAN डालना होगा। इसके बाद सर्च करके अपना स्टेटस देखा जा सकता है।
मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलटीज की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों 38 दिसंबर 2020 तक हो सकती है। आईपीओ का इशू साइज 540.40 करोड़ था। इसमें से फ्रेश इशू 40.54 करोड़ का हुआ और 500 करोड़ शेयरहोल्डर्स की सेल के लिए है। आईपीओ जारी करने से पहले कंपनी ने 14 दिसंबर को ऐंकर इन्वेस्टर्स से 162 करोड़ कमाए थे।