MP Ladli Behna Yojana 32th Installment 2026 Date Time LIVE Updates: मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए हर महीना सरकार से मिलने वाली 1500 रुपये की किस्त बड़ी राहत बनती है। घर के खर्च से लेकर बच्चों की जरूरतों तक, यह राशि महिलाओं के लिए अहम सहारा है। अब तक योजना की 31 किस्तें जारी हो चुकी हैं और बहनों की नजरें 32वीं किस्त पर टिकी हैं। पिछली किस्त 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की थी। शुक्रवार (16 जनवरी 2025) को लाड़ली बहना याोजना की 32वीं किस्त जारी होने की उम्मीद है। इसी से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…
-प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1500/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगे।
-किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1500/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1500/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
कब से मिलेंगे हर महीने 3000 रुपये?
लाडली बहना योजना से के तहत अभी 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि मिलती है। सरकार के मुताबिक, आने वाले वर्षों में इस राशि को और बढ़ाया जाएगा और 2028 तक इस राशि को 3000 रुपये महीना करने का लक्ष्य है।
क्या है लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य?
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना।सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना।
इस योजना का उद्देश्य परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना।
Ladli Behna Yojana 32vi Kist LIVE Updates: कौन कर सकता है लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन?
आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
लाड़ली बहना योजना: DBT के जरिए भेजे जाते हैं पैसे
लाड़ली बहना योजना में लाभार्थियों के खाते में DBT (Direct Bank Transfer) के तहत आर्थिक मदद भेजी जाती है। यह योजना मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई थी।
Ladli Behna Yojana 32vi Kist LIVE Updates: सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बबई नर्मदापुरम से जारी करेंगे लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त..
लाडली बहना योजना के तहत पहले मिलते थे 1250 रुपये
लाडली बहना योजना के तहत पहले लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपये की राशि दी जाती थी। लेकिन इस साल भाईदूज पर इस राशि को बढ़ा दिया गया और अब सरकार इस योजना में 1500 रुपये देती है। आज भी 32वीं किस्त के रुपये लाभार्थी लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि मिलेगी।
लाड़ली बहना योजना क्या है?
मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था।
Ladli Behna Yojana 32vi Kist LIVE Updates: कब हुई थी लाड़ली बहना योजना की शुरुआत?
मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हुई थी। पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।
किन महिलाओं को नहीं मिलता है लाड़ली बहना योजना का फायदा?
-जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देता हैं या वे खुद इनकम टैक्स देती है
-जिन महिला या उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।
Ladli Behna Yojana 32vi Kist LIVE Updates: शिवराज सिंह चौहान सरकार ने शुरू की थी लाड़ली बहना योजना
मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इस योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
Ladli Behna Yojana 32vi Kist LIVE Updates: लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त आज जारी होगी
लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त आज (16 जनवरी 2025) जारी होगी। सीएम मोहन यादव एमपी के नर्मदापुरम से भेजेंगे एमपी की महिलाओं को पैसे।
लाड़ली बहना योजना के लिए क्या है पात्रता?
– महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
-विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
