Share Market Crash Today: भारतीय शेयर बाजार में अब एक नए न्यूनतम स्तर की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज सोमवार (27 जनवरी 2025) को स्टॉक मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज लाल रंग के निशान पर खुले। BSE Sensex कारोबार खुलने के समय 490.03 पॉइन्ट (0.64 प्रतिशत) गिरकर 75,700.43 पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 50 171 पॉइन्ट (0.74 प्रतिशत) गिरकर 22,921.20 पर रह गया। वहीं बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद करीब 11 बजे के आसपास Sensex में 700 अंकों की गिरावट हो गई है और निफ्टी 1 प्रतिशत से भी नीचे चला गया।
Budget 2025: पूरी तरह खत्म हो जाएगा ओल्ड टैक्स रिजीम? जानें नए व पुराने टैक्स सिस्टम की हर डिटेल
प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 271.19 अंक या 0.36% की तेजी के साथ 76,461.65 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, निफ्टी 50 183.25 अंक या 0.79% नीचे 22,908.95 पर कारोबार कर रहा था।
गिफ्ट निफ्टी ने घरेलू सूचकांकों, एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए धीमी शुरुआत का संकेत दिया, क्योंकि यह सोमवार के शुरुआती कारोबारी घंटों में 59 अंक या 0.25% कम होकर 23,072.50 पर कारोबार कर रहा था।
बाजार में बड़ी गिरावट की वजह
श्विक बाजार में नरमी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,758.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा में 0.14% की मामूली बढ़त रही, जबकि टाटा मोटर्स और एनटीपीसी स्थिर रहे। एचसीएल टेक में 0.70%, नेस्ले इंडिया में 0.92% और बजाज फाइनेंस में 1.06% की गिरावट आई। टीसीएस में 1.10%, ज़ोमैटो में 1.11%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.28%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.32% और इंफोसिस में सबसे ज्यादा 1.34% की गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
एजेंसी इनपुट के साथ
