लोगों को सोमवार से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, रेस्तरां में खाने व यात्रा के लिए अधिक खर्च करना होगा। सेवा कर की बढ़ी हुई 14 फीसद की दर सोमवार यानी 1 जून से लागू हो रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सेवा कर को 12.36 फीसद (शिक्षा उपकर सहित) से बढ़ाकर 14 फीसद करने का प्रस्ताव किया था। यह प्रस्ताव आज से प्रभाव में आ रहा है।
जिन कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं पर ऊंचा सेवा कर लगेगा उनमें रेलवे, एअरलाइंस, बैंकिंग, बीमा, विज्ञापन, आर्किटेक्चर, निर्माण, क्रेडिट कार्ड, कार्यक्रम प्रबंधन और टूर ऑपरेटर्स सेवाएं शामिल हैं। मोबाइल ऑपरेटरों व क्रेडिट कार्ड कंपनियों ने पहले ही ग्राहकों को इस बारे में संदेश भेजना शुरू कर दिया है।