घरेलू उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स जल्द ही स्मार्ट टीवी बाजार में उतरेगी और उसका लक्ष्य इस वित्त वर्ष के अंत तक स्मार्ट टीवी क्षेत्र में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी और पूरे पैनल बाजार में 12 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने का है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने साढ़े आठ लाख एलईडी टीवी बेचे थे और इस वित्त वर्ष में उसे 12.5 लाख टीवी बेचने की उम्मीद है। कंपनी ऑनलाइन मार्केटप्लेस के अलावा टियर-दो और तीन श्रेणी के शहरों में अपना विस्तार कर रही है।

कंपनी के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद) रोहन अग्रवाल ने कहा, ‘स्मार्ट टीवी को लॉन्च किए जाने से कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 में स्मार्ट टीवी श्रेणी में 5% हिस्सेदारी पाने की उम्मीद है।’ कंपनी का कैनवास स्मार्ट एलईडी टीवी ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर उपलब्ध है। इसकी कीमत विभिन्न साइज के आधार पर 19,999 रुपये से 42,999 रुपये के बीच है।

कंपनी के एलईडी टीवी के (इंफोर्मेटिक्स कारोबार प्रबंधक) सुनील डी. शर्मा ने कहा, ‘मार्च 2016 तक इस क्षेत्र में माइक्रोमैक्स की हिस्सेदारी 9% रही है। इस वित्त वर्ष के अंत तक हम इसे 12% करने की उम्मीद करते हैं।’ शर्मा ने कहा कि उन्हें इस वित्त वर्ष में 10 या 12.5 लाख टीवी बिकने की उम्मीद है।